Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKanpur Park Controversy Human Rights Commission Investigates KDA s Decision to Lease 50-Year-Old Park

सार्वजनिक पार्क संस्था को देने पर कमिश्नर से रिपोर्ट तलब

कानपुर के साकेत नगर के 50 वर्ष पुराने पार्क को केडीए द्वारा 8.68 लाख रुपये में निजी संस्था को देने के मामले में शिकायत की गई है। क्षेत्रीय निवासी पार्क का उपयोग करते थे। राज्य मानवाधिकार आयोग ने जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 13 Sep 2024 09:38 PM
share Share

कानपुर। साकेत नगर स्थित पार्क को केडीए की ओर से निजी संस्था को देने के मामले में सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री प्रवीण फाइटर ने राज्य मानवाधिकार आयोग से शिकायत की है। इसमें कहा गया कि 50 वर्ष पुराना पार्क है। क्षेत्रीय निवासी उपयोग करते थे। अफसरों से साठ-गांठ करके 60 करोड़ रुपये की लागत का पार्क 8.68 लाख रुपये में दे दिया गया। इलाकाई लोगों की शिकायत पर पूरी स्थिति आयोग के समक्ष रखी गई। मामले को दर्ज करके राज्य मानवाधिकार आयोग ने मंडलायुक्त से पूरे मामले में जांच करके चार नवंबर तक रिपोर्ट मांगी है। अगली सुनवाई पांच नवंबर को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें