केवाईसी में लापरवाही बरत रहे पांच दुकानदारों पर आर्थिक जुर्माना
कानपुर में, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने केवाईसी में लापरवाही करने वाले पांच राशन दुकानदारों पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई शासन के निर्देश पर की गई है, जिसमें नवाबगंज...
कानपुर। प्रमुख संवाददाता जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने केवाईसी करने में लापरवाही बरत रहे पांच दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। शासन के निर्देश पर जिले के सभी खाद्य क्षेत्र एवं तहसीलों में संचालित उचित दर दुकानों पर संबद्ध उपभोक्ताओं की केवाईसी कराई जा रही है। ऐसे में लगातार नवाबगंज क्षेत्र के पांच राशन दुकानदारों की केवाईसी में लापरवाही बरतने की शिकायत मिल रही थी। जांच में शिकायत सही मिली। इससे राशन दुकानदार जगमोहन लाल द्विवेदी, गगन जैन, अरुण कुमार सिंह, मालती शुक्ला और अभिषेक वर्मा के खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।