मेट्रो खुदाई से जर्जर हुए मकानों की आईआईटी करेगी जांच: महापौर
Kanpur News - मेट्रो खुदाई से जर्जर हुए मकानों की आईआईटी करेगी जांच: महापौर मेट्रो खुदाई से जर्जर हुए मकानों की आईआईटी करेगी जांच: महापौर मेट्रो खुदाई से जर्जर हुए
कानपुर। कानपुर मेट्रो की टनल खुदाई से हरबंशमोहाल क्षेत्र में एक मकान की फर्श धंसने और इसके बाद दूसरा मकान गिरने की हुई घटनाओं को देखते हुए शुक्रवार को महापौर प्रमिला पांडेय मौके पर पहुंचीं। जर्जर मकानों का जायजा लिया। मेट्रो अफसरों को मौके पर बुला कहा, टनल खुदाई से जो मकान जर्जर हुए हैं, इनकी आईआईटी से जांच कराएं। इसके साथ ही जर्जर मकानों को खाली कराएं और उन लोगों को तीन महीने का अग्रिम किराए का भुगतान करें। प्रमिला पांडेय ने देखा कि मेट्रो की खुदाई से एक मकान जमीन में समा चुका है। आसपास के कई मकानों में दरारें आ गई। इन भवनों पर जमींदोज होने का खतरा मंडरा रहा है। प्रमिला पांडेय नगर निगम के मुख्य अभियंता, मेट्रो अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची। महापौर ने वहां के हालात देखे तो पता चला कि टनल की खुदाई के कारण इलाके की सीवरलाइन, वाटर लाइन एवं ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त हो चुका है। मेट्रो अधिकारियों ने महापौर को बताया, कुल 12 मकान जर्जर हैं। आसपास के 45 मकानों में थोड़ी बहुत समस्या है। इसे जल्द ठीक करा दिया जाएगा। मेट्रो अधिकारियों ने बताया, जो बिल्डिंग गिरी है, इससे सटी बिल्डिंग भी गिराऊ है। महापौर ने कहा, हरबंशमाहोल में ज्यादातर मकानों में किरायेदार हैं। इन सभी को खाली करा इन्हें तीन महीने का किराया पीड़ितों को एडवांस में दें। प्रमिला पांडेय ने नगर निगम के मुख्य अभियंता, मुख्य अभियंता मेट्रो अजहर प्रोजेक्ट मैनेजर मेट्रो ऋषि गंगवार, एजीएम सिविल ब्रजेश कुमार वर्मा, एफकॉन के डीके सिन्हा सहित नगर निगम जोन-1 के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।