Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKanpur Metro s Elevated Section Begins with First Pier Cap Installation

मेट्रो कॉरिडोर-दो का कंपनीबाग में पहला पियर कैप्स रखा

कानपुर मेट्रो के एलिवेटेड सेक्शन में पहला पियर कैप्स कंपनीबाग चौराहे के पास पिलर संख्या-14 पर रखा गया। इस 4.5 किमी लंबे सेक्शन में कुल 121 पियर कैप्स रखे जाएंगे। मेट्रो की संरचना में पियर के ऊपर पियर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 10 Sep 2024 02:08 AM
share Share

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। सीएसए से बर्रा-8 तक के कानपुर मेट्रो एलिवेटेड सेक्शन में सोमवार को पहला पियर कैप्स कंपनीबाग चौराहे के पास पिलर संख्या-14 पर रखा गया। साढ़े चार किमी. के इस एलिवेटेड सेक्शन में 121 पियर कैप्स रखे जाएंगे। अफसरों की मौजूदगी में 68 टन वजन का पियर कैप्स रखते ही यूपीएमआरसी एमडी सुशील कुमार ने टीम को बधाई दी। मेट्रो के एलिवेटेड सेक्शन की संरचना में पियर (पिलर) के ऊपर पियर कैप्स रखे जाते हैं। इन पियर कैप्स के ऊपर ही यू-गर्डर और आई-गर्डर रखे जाते हैं।

पांच स्टेशन होंगे

मेट्रो के सीएसए से बर्रा-8 तक कॉरिडोर-2 डिपो रैंप तक और डबल पुलिया रैंप से लेकर बर्रा-8 तक लगभग 4.5 किमी. लंबे एलिवेटेड सेक्शन में पांच स्टेशन कृषि विश्वविद्यालय, विजय नगर चौराहा, शास्त्री चौक, बर्रा-7 और बर्रा-8 होंगे। ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें