मेट्रो कॉरिडोर-2 की टनल बनने का काम शुरू
Kanpur News - कानपुर मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर का काम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। गोमती नामक पांचवीं टीबीएम को अंडरग्राउंड सेक्शन में उतारा गया है। इस टनल का निर्माण रावतपुर से कंपनीबाग चौराहे की दिशा में होगा। रावतपुर...
कानपुर मेट्रो के पहले कॉरिडोर के साथ ही दूसरे कॉरिडोर का काम गति पकड़ चुका है। कानपुर मेट्रो कॉरिडोर-2 के टनल बनाने के लिए पांचवीं टीबीएम गोमती को अंडरग्राउंड सेक्शन में उतारा गया। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार, निदेशक एण्ड इंफ्रास्टक्चर सीपी सिंह, मेट्रो अफसर नवीन कुमार की की उपस्थिति में कॉरिडोर-2 सीएसए से बर्रा-8 के अंडरग्राउंड सेक्शन का टनल निर्माण कार्य शुरू कराया गया। कॉरिडोर-2 की पहली टीबीएम गोमती को रावतपुर एलिवेटेड स्टेशन के निकट बने लॉन्चिंग शाफ्ट से अप-लाइन पर लॉन्च कर दिया गया। यह मशीन सबसे पहले रावतपुर से कंपनीबाग चौराहे की दिशा में आगे बढ़ेगी और कॉरिडोर-2 डिपो रैंप तक लगभग 650 मीटर लंबे टनल का निर्माण करेगी। डाउनलाइन पर टनल निर्माण के लिए आने वाले दिनों में छठवीं टीबीएम को भी लॉन्च किया जाएगा। मौजूदा में रावतपुर एलिवेटेड स्टेशन के विस्तार यानी इससे जुड़कर बन रहे अंडरग्राउंड स्टेशन के निर्माण के बाद यह स्टेशन दोनों कॉरिडोर को जोड़ने वाला अहम स्टेशन होगा। इस अंडरग्राउंड स्टेशन के निर्माण स्थल पर कुछ दिन पहले ही गोमती टीबीएम के सभी हिस्सों को लगभग 15 मीटर गहरे लॉन्चिंग शाफ्ट में लोअर या जमीन के नीचे उतारने की प्रक्रिया पूरी की गई थी। कॉरिडोर-2 के लगभग 4.10 किमी लंबे अंडरग्राउंड सेक्शन में सबसे पहले रावतपुर से कृषि विश्वविद्यालय के निकट स्थित कॉरिडोर-2 डिपो रैंप तक टनल का निर्माण होगा। इसके बाद रावतपुर अंडरग्राउंड स्टेशन में बने लॉन्चिंग शाफ्ट से काकादेव की दिशा में लॉन्च किया जाएगा। यहां काकादेव और डबल पुलिया होते हुए मशीन डबल पुलिया रैंप तक टनल का निर्माण करेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।