सेंट्रल तक मेट्रो का ट्रैक तैयार
Kanpur News - कानपुर मेट्रो ने कानपुर सेंट्रल तक ट्रैक निर्माण का कार्य पूरा कर लिया है। आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो का संचालन नए साल में शुरू होगा। नयागंज से कानपुर सेंट्रल के बीच 'डाउन लाइन' पर भी ट्रैक...
कानपुर मेट्रो ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए ‘अप-लाइन‘ पर कानपुर सेंट्रल तक ट्रैक निर्माण का कार्य पूरा कर लिया है। आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक ट्रेन दौड़ने का रास्ता तैयार हो गया है। जल्द ही कानपुर सेंट्रल तक थर्ड रेल लगाने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। नयागंज से कानपुर सेंट्रल के बीच ‘डाउन लाइन‘ पर भी ट्रैक स्लैब की ढलाई शुरू की जा चुकी है। नए साल में आईआईटी से सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो का चलना शुरू हो जाएगा। कानपुर मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन में ट्रैक निर्माण का कार्य स्टेशनों के सिविल निर्माण के साथ ही आगे बढ़ रहा है। मैकरॉबर्टगंज स्थित रैंप एरिया से नयागंज तक ‘अप-लाइन‘ और ‘डाउनलाइन‘ दोनों पर ही ट्रैक निर्माण और थर्ड रेल इंस्टॉलेशन का कार्य पूरा हो चुका है। नयागंज से कानपुर सेंट्रल स्टेशन के बीच लगभग 1250 मीटर लंबे स्ट्रेच के ‘अप-लाइन‘ पर ट्रैक निर्माण इसी साल जुलाई में आरंभ हुआ था, जिसे पूरा कर लिया गया है। ‘डाउन लाइन‘ पर भी रेल (पटरी) बिछाने और बेल्डिंग की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब ढलाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। कानपुर मेट्रो में ट्रैक निर्माण के लिए बैलास्ट-लेस (गिट्टी-रहित) ट्रैक का प्रयोग किया जाता है। ट्रैक स्लैब पर डिरेलमेंट गार्ड के साथ-साथ थर्ड रेल लगाने के भी प्रबंध किए गए हैं। साथ ही, कंपन और शोर को अवशोषित करने के लिए ट्रैक में मास स्प्रिंग सिस्टम का भी प्रयोग किया जा रहा है।
यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने इंजीनियरों की टीम को बधाई देते हुए कहा कि, ‘‘कानपुर मेट्रो टीम की निर्माण कार्यों की गति प्रशंसनीय है। ‘अप-लाइन‘ पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक ट्रैक निर्माण पूरा करने के बाद अब हमारा अगला लक्ष्य इस सेक्शन के ‘डाउन लाइन‘ पर भी ट्रैक स्लैब की ढलाई पूरी करना है। दोनों लाइनों पर ट्रैक निर्माण खत्म होते ही आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो ट्रेन का रास्ता पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। पिछले दिनों ''डाउन लाइन'' पर मोतीझील से नयागंज स्टेशन तक कानपुर मेट्रो ट्रेन का टेस्ट रन सफलतापूर्वक किया गया। मौजूदा में 24 किमी लंबे कॉरिडोर-1 आईआईटी-नौबस्ता के कानपुर मेट्रो की यात्री सेवाएं नौ किमी लंबे प्रॉयरिटी कॉरिडोर आईआईटी-मोतीझील पर चल रहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।