Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKanpur Metro Achieves Milestone in Baradevi-Naubasta Elevated Section Construction

बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन का आखिरी यू गर्डर रखा

कानपुर मेट्रो के बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन के निर्माण में अंतिम 348वां यू-गर्डर स्थापित किया गया। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, अब सभी स्टेशन निर्माणाधीन हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 1 Sep 2024 08:49 PM
share Share

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर मेट्रो के पहले कॉरिडोर के बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन के निर्माण में एक और मील का पत्थर हासिल कर लिया गया। इस एलिवेटेड ट्रैक का आखिरी 348वां यू-गर्डर भी रख दिया गया है। मेट्रो अफसरों का दावा है कि अब पहले काॉरिडोर के चल रहे कार्य में बनने वाले सभी स्टेशन भी मूर्त रूप लेने लगे हैं।

शनिवार और रविवार की रात बौद्ध नगर स्टेशन के पास आखिरी 348वें यू-गर्डर का इरेक्शन पिलर संख्या 137 और 138 पर किया गया। यू-गर्डर का प्रयोग मेट्रो ट्रैक के आधार के निर्माण में होता है। बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन के आखिरी 348वें यू-गर्डर के इरेक्शन के साथ ही 264 डबल टी-गर्डर्स, 64 आई-गर्डर्स और 186 पियर कैप्स की ढलाई का कार्य अब पूरा हो चुका है। इस सेक्शन में बारादेवी, किदवई नगर, वसंत विहार, बौद्ध नगर और नौबस्ता मेट्रो स्टेशन निर्माणाधीन हैं। इस सेक्शन के सिविल निर्माण का श्रीगणेश 8 अगस्त 2022 को हुआ था। उपलब्धि पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने इंजीनियरों की टीम को बधाई दी। कहा, कानपुर मेट्रो परियोजना के बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन का सिविल निर्माण तेजी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें