टीकों से अब कोई न रहेगा वंचित
टीकों से अब कोई न रहेगा वंचित टीकों से अब कोई न रहेगा वंचित टीकों से अब कोई न रहेगा वंचित
कानपुर। वैक्सीन प्रीवेंटबल डिजिज (वीपीडी) में टीकों से बचाव वाली बीमारी पोलियो, खसरा, रुबेला, डिप्थीरिया के विषय पर मंगलवार को बैठक हुई। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. यूबी सिंह व विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ. हेमंत अधिकारी की मौजूदगी में वीपीडी के टीकों की उपलब्धता पर चर्चा हुई। डीआईओ डॉ. यूबी सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के स्त्री, बाल व कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में वैक्सीन प्रीवेंटबल डिजिज (वीपीडी) के टीकाकरण सत्र की अलग-अलग व्यवस्था होनी चाहिए। प्राचार्य डॉ. काला ने कहा, किसी को भी टीकों से वंचित ना रहना पड़े, इसकी बेहतर व्यवस्था मिलकर बनेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।