Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKanpur Meeting Focuses on Ganga River Conservation and Kumbh 2025 Preparations

गंगा समग्र का वार्ड तक हो संगठन, तभी धारा निर्मल होगी

कानपुर में गंगा समग्र की बैठक हुई जिसमें गंगा और सहायक नदियों की अविरलता, निर्मलता और कुंभ-2025 की तैयारियों पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि रामाशीष ने संगठन के गठन की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि गंगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 18 Nov 2024 02:18 AM
share Share

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। गंगा और उनकी सहायक नदियों की धारा की अविरलता, निर्मलता और कुंभ-2025 की सांगठनिक तैयारियों को लेकर गंगा समग्र कानपुर प्रांत की जूही स्थित एक स्कूल में प्रांत संयोजक राजेश कुमार के संयोजकतत्व में बैठक हुई। मुख्य अतिथि एवं संघ के वरिष्ठ प्रचारक रामाशीष ने महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया। कहा कि गंगा समग्र कानपुर प्रांत संगठन की इकाई का गठन वार्ड तक हो, तभी गंगा और उसकी सहायक नदियों की धारा निर्मल, अविरल होगी। गंगा में अभी कई जगह नाले का पानी सीधे गिरता है। इसके साथ ही महाकुंभ की तैयारियों पर चर्चा की। रामाशीष ने गंगा सेवक और सेविकाओं को संगठन बनाने और कुंभ की तैयारियों को लेकर कहा कि बिना परिश्रम कुछ नहीं मिलता है। राष्ट्रीय महामंत्री आशीष गौतम ने कहा, सनातन धर्म संस्कृति के विराट स्वरूप का दर्शन कुंभ है। यहां प्रांत संगठन मंत्री सूर्य प्रकाश, राजेन्द्र वर्मा, ऋषि शुक्ल, सुशील श्रीवास्तव, अक्षांश चतुर्वेदी, राजेंद्र गुप्त, सचिन सिंह, रवि प्रताप सिंह, बृजमोहन यादव, पुरुषोत्तम चौहान, शेषनारायण पप्पू त्रिवेदी और समीर जायसवाल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें