कानपुर देहात में मेडिकल छात्रों के पहले बैच की पढ़ाई जल्द, अभी 50 सीट की मान्यता
कानपुर देहात, संवाददाता। मेडिकल छात्रों की पढ़ाई के लिए कॉलेज में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुंभी व जिला अस्पताल परिसर में बने मेडिकल कॉलेज भव
कानपुर देहात, संवाददाता। मेडिकल छात्रों की पढ़ाई के लिए कॉलेज में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुंभी व जिला अस्पताल परिसर में बने मेडिकल कॉलेज भवनों के हस्तांतरण के साथ आवश्यक उपकरण आदि के इंतजाम हो चुके हैं। प्रथम वर्ष की पढ़ाई के लिए 50 सीटों की मान्यता पिछले माह में मिल चुकी है। शेष 50 सीटों की मान्यता के लिए एनएमसी में अपील की गई है।
स्वशाषी मेडिकल कॉलेज के कुंभी व जिला अस्पताल परिसर में भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है। प्रथम वर्ष में सौ सीटों के संचालन की तैयारी की गई थी लेकिन एनएमसी की टीम ने पिछले माह निरीक्षण कर यहां व्यवस्था देखी थी। मानक के अनुसार पहले सौ बैच की पढ़ाई के लिए 8 वरिष्ठ, 20 एसोसिएट और 25 असिस्टेंट प्रोफेसर की जगह तीन वरिष्ठ, पांच एसोसिएट व 18 असिस्टेंट प्रोफेसर की तैनाती हो चुकी है।
भवन हस्तांतरण के साथ कुछ उपकरणों की कमी के चलते एनएमसी से मान्यता मिलने में गतिरोध आ गया था लेकिन बाद में व्यवस्था के साथ 26 प्रोफेसरों के अलावा 16 एसआर व 41 जेआर की तैनाती का हवाला देकर एनएमसी में की गई अपील के बाद 50 सीटों की मान्यता मिल गई थी। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य सज्जन लाल वर्मा ने बताया कि शेष 50 छात्रों के बैच के लिए एनएमसी में अपील की गई है। फिलहाल मेडिकल कालेज में संबद्ध जिला अस्पताल के पूरे स्टाफ को लगा कर मेडिकल कालेज का संचालन कराया जाएगा। अतिरिक्त स्टाफ के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।