Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur Man Defrauded of 1 84 Lakhs in Real Estate Investment Scam

निवेश के नाम पर 1.84 लाख की ठगी, रिपोर्ट

Kanpur News - निवेश के नाम पर 1.84 लाख की ठगी, रिपोर्ट निवेश के नाम पर 1.84 लाख की ठगी, रिपोर्ट निवेश के नाम पर 1.84 लाख की ठगी, रिपोर्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 17 Jan 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर। कैंट में रियल इस्टेट कंपनी में निवेश के नाम पर आरोपितों ने युवक से 1.84 लाख की ठगी की। ठगी का एहसास होने पर युवक ने जब रकम की मांग की तो आरोपितों ने गाली गलौज कर धमकाया। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। कैंट के फेथफुलगंज निवासी अभिषेक तिवारी के अनुसार, वर्ष 2019 में उनके परिचित के गिरजा नगर निवासी असलम हुसैन ने उन्हें निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा दिया। इस पर अभिषेक ने असलम को दो लाख रुपये दे दिये। इसके बाद असलम ने तीन माह तक 5700 रुपये दिये। फिर रुपये देने पर टालमटोली करने लगा। काफी समय बीत जाने के बाद भी उनकी बची हुई 1.84 लाख की रकम वापस नहीं मिली। अभिषेक ने बताया, आठ जनवरी को वह अपने मित्र के यहां गिरजा नगर जा रहे थे। तभी अलसम हुसैन रास्ते में मिला। इस पर असलम हुसैन ने गालीगलौज कर रकम वापस न देने की बात कही। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर मामला दर्ज किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें