Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKanpur KDA Enforcement Seals Illegal Basements in Govind Nagar and Barra

केडीए ने गोविंदनगर और बर्रा में बन रहे बेसमेंट किए सील

फोटो भी कानपुर। प्रमुख संवाददाता केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के निर्देश और केडीए

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 16 Aug 2024 09:50 PM
share Share

कानपुर। प्रमुख संवाददाता केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के निर्देश और केडीए सचिव के आदेश पर शुक्रवार को प्रवर्तन टीम ने गोविंदनगर और बर्रा इलाकों में बिना मानचित्र मंजूरी के बनाए गए बेसमेंट वाले भवनों को सील किया। यह कार्यवाही विशेष कार्याधिकारी प्रवर्तन जोन तीन के नेतृत्व में की गई।

केडीए टीम ने सबसे पहले गोविन्द नगर सीमा के 124/243, सी ब्लाक 124/240, ब्लाक-सी गोविन्द नगर को चेक किया तो यहां बेसमेंट बना था और उसका कामर्शियल उपयोग हो रहा था। इसी तरह थाना बर्रा की सीमा में परिसर संख्या-98 एमआईजी, बर्रा-2 व परिसर संख्या-09सी, जेड-1, एमआईजी, बर्रा-2 में भी बेसमेंट मानकों के विपरीत बनाया गया था। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता रंगनाथ सिंह, अवर अभियंता अरविन्द उपाध्याय और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें