Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKanpur ITI Admission Phase II Nears End with Seats Still Unfilled

आईटीआई में दूसरे चरण के प्रवेश का आज अंतिम दिन

कानपुर के आईटीआई में दूसरे चरण के प्रवेश का एक दिन शेष है। अब तक आधी सीटें भी नहीं भरी गई हैं। 3220 सीटों में से 1729 पर ही प्रवेश हो पाया है। तीसरे चरण की जल्द ही तारीखें जारी होंगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 27 Aug 2024 08:26 PM
share Share

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। आईटीआई में दूसरे चरण के प्रवेश में महज एक दिन शेष हैं। अभी बमुश्किल आधी सीटें भर पाईं हैं। जल्द प्रवेश का तीसरा चरण शुरू होगा, लेकिन सीटें खाली रहने का अंदेशा जताया जा रहा है। जिले में कुल छह आईटीआई पांडुनगर, घाटमपुर, कल्याणपुर, लालबंगला, महिला वर्ल्ड बैंक और बिल्हौर है। इनमें 3220 सीटें ए और बी ग्रुप के कोर्स में हैं। इन कॉलेज में प्रवेश का पहला चरण 10 अगस्त को शुरू हुआ था जो 20 अगस्त तक चला। पहले चरण में कुल 1545 सीटों पर प्रवेश हुए थे। दूसरा चरण 23 अगस्त को शुरू हुआ, जिसमें 27 अगस्त तक 184 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया। इस प्रकार अब तक 1729 प्रवेश 3220 सीटों के सापेक्ष हुए हैं। प्रवेश प्रभारी श्रवण कुमार शुक्ला ने बताया, दूसरे चरण की अंतिम तारीख 28 अगस्त है। अगले एक-दो दिन में तीसरे चरण के प्रवेश की तारीख जारी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख