Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur Inter School Athletics Tournament Mother Teresa Mission School Dominates

मटर टेरेसा मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल विजेता

Kanpur News - मटर टेरेसा मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल विजेता मटर टेरेसा मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल विजेता मटर टेरेसा मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल विजेता

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 10 May 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
मटर टेरेसा मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल विजेता

कानपुर। यूपी किराना सेवा समिति विद्यालय और डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर की ओर से सीआईएससीई इंटर स्कूल एथलेटिक्स टूर्नामेंट शनिवार को समाप्त हुआ। इसमें साउथ जोन के 12 विद्यालयों के बालक व बालिकाओं ने तीन वर्गों अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 में लगभग 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अंडर-14 बालिका वर्ग में मदर टेरेसा मिशन हायर सेकेंड्री स्कूल किदवई नगर की टीम विजेता बनी। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर किदवई नगर की टीम दूसरे और सुघर सिंह एकेडमी की टीम तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग के अंडर-14 में मदर टेरेसा मिशन हायर सेकेंड्री स्कूल किदवईनगर की टीम विजेता बनी। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर किदवई नगर की टीम दूसरे स्थान पर रही।

अंडर-17 बालक वर्ग में मदर टेरेसा मिशन हायर सेकेंड्री स्कूल किदवई नगर की टीम विजेता बनी। सेंट थॉमस स्कूल किदवई नगर की टीम दूसरे और डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर किदवई नगर की टीम तीसरे स्थान पर रही। अंडर-19 बालक वर्ग में मदर टेरेसा मिशन हायर सेकेंड्री स्कूल किदवई नगर की टीम पहले, यूपी किराना सेवा समिति विद्यालय किदवई नगर दूसरे और सेंट थॉमस स्कूल किदवई नगर तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के अंत में डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर की प्रिंसिपल शर्मिला नंदी, यूपी किराना सेवा समिति की प्रिंसिपल रागिनी राठौर और जोनल कोआर्डिनेंटर फादर टामस कुमार ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें