Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKanpur Implements Online System for Arms License and Land Purchase Forms to Curb Corruption

कलेक्ट्रेट से अब असलहा लाइसेंस फार्म की बिक्री बंद

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कलेक्ट्रेट से असलहा लाइसेंस और दलित से जमीन खरीदने के फॉर्म

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 21 Sep 2024 12:28 PM
share Share

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कलेक्ट्रेट से असलहा लाइसेंस और दलित से जमीन खरीदने के फॉर्म की बिक्री बंद कर दी गई है। अब फॉर्म आूनलाइन ही जमा करने होंगे। उसमें कोई फीस नहीं लगेगी। डीएम ने नई व्यवस्था को मुरादाबाद व गाजियाबाद की तर्ज पर लागू किया है। इससे कलेक्ट्रेट में बाबुओं की मनमानी खत्म होगी। नई व्यवस्था का नोटिस असलहा व एडीएम सिटी कोर्ट के बाहर चस्पा कर दिया गया।

अभी तक असलहा लाइसेंस फॉर्म हफ्ते में सिर्फ एक दिन शुक्रवार को 200 रुपये का असलहा विभाग कार्यालय से मिलता था। वहीं जमा होता था। इसी तरह से चारों तहसीलों में अलग-अलग दलित की जमीन खरीदने का फॉर्म भी मिलता था। इसके लिए बाबू मनमाने पैसे वसूलता था। असलहा लाइसेंस का नवीनीकरण से लेकर नए फॉर्म भरने की व्यवस्था को ऑनलाइन कर दिया गया है। आनलाइन आवेदन कर तीन प्रतियों में हार्डकॉपी को जमा करना होगा। ऐसे ही दलित की जमीन खरीदने का आवेदन भी सभी तहसीलों का अलग-अलग ऑनलाइन होगा।

इनसे होगा दलित की जमीन खरीदने का आवेदन

Bor.up.nic.in

इनमे होगा असलहा लाइसेंस का आवेदन

https://ndal-alis.gov.in

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें