केडीए ने अवैध रूप से बनाईं दुकाने ढहाईं
Kanpur News - फोटो कानपुर दक्षिण। गोविंदनगर सात ब्लॉक में अवैध रूप से केडीए की जमीन कब्जा कर
कानपुर दक्षिण। गोविंदनगर सात ब्लॉक में अवैध रूप से केडीए की जमीन कब्जा कर बनाई गईं चार दुकानों को सोमवार को केडीए की टीम ने हाईकोर्ट के आदेश पर ध्वस्त कर दिया। गोविंदनगर सात ब्लॉक स्थित मेरठ चाट वाली गली में आनंद सिंह का भवन संख्या 81 है। आनंद ने मकान के बगल में खाली पड़ी केडीए की जमीन पर तीन दुकानों का निर्माण कर लिया, इसपर दुकानों के बगल में सुखलाल यादव ने खाली पड़ी जगह में कब्जा कर एक अन्य दुकान का निर्माण कर लिया। इसी बात को लेकर आनंद व सुखलाल में विवाद होने लगा। आनंद ने हाईकोर्ट में याचिका डाली और स्वयं को दोषी बताते हुए कहा कि उन्होंने व पड़ोसी ने केडीए की जमीन पर कब्जा कर लिया है। कृपया दुकानें ढहाई जाएं। इसके बाद हाईकोर्ट ने केडीए को दुकानें ध्वस्त करने का आदेश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।