Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKanpur Housing Society Accuses KDA of Misleading Supreme Court on Colony Renovation

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी आशियाना कॉलोनी की हालत जर्जर

कानपुर की जाजमऊ स्थित आशियाना हाउसिंग सोसाइटी ने केडीए पर आरोप लगाया है कि उसने सुप्रीम कोर्ट को कॉलोनी के जीर्णोद्धार का गलत विवरण दिया। बैठक में बताया गया कि 61 फ्लैट्स जर्जर हालत में हैं, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 23 Sep 2024 02:38 AM
share Share

कानपुर, संवाददाता। जाजमऊ स्थित आशियाना हाउसिंग सोसाइटी ने केडीए पर आरोप लगाया है कि कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने केडीए को आशियाना कॉलोनी का जीर्णोद्धार कर उसे आवंटियों को सौंपने का आदेश दिया था पर केडीए ने कोर्ट को काम पूरा होने की गलत जानकारी दी है।

इसी को लेकर रविवार को आशियाना हाउसिंग सोसाइटी की बैठक बुलाई गई। सरदार खान ने बताया कि केडीए को सुप्रीम कोर्ट ने कॉलोनी को सुधारकर उसे आवंटियों को सौंपने का आदेश दिया था पर केडीए ने जो हलफनामा नेशनल फ़ोरम न्यू दिल्ली में न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया है। उसमें प्राधिकरण द्वारा कहा गया कि सारे फ्लैट्स तैयार हो गए हैं और अधिकतर लोगों ने रजिस्ट्री करा ली है। सभी आवंटियों ने कब्जा प्राप्त कर लिया। इसपर वे लोग आशियाना हाउसिंग सोसाइटी जाजमऊ में फ्लैट देखने गए, जहां 61 फ्लैट्स में अभी भी जर्जर हालत और सीलन से भरे दिखे। उन्होंने कहा कि पूरे कॉलोनी के ब्लॉक में थोड़ा बहुत प्लास्टर और मरम्मत का काम किया गया है। बाकी कॉलोनी अभी भी अधूरी पड़ी और केडीए ने कोर्ट को गलत जानकारी दी है। इसकी शिकायत वे केडीए अधिकारियों से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें