Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKanpur Hospital Introduces Special Health Services for Kinnar Community

हैलट में किन्नरों के लिए विशेष व्यवस्था, निगरानी को बनी कमेटी

कानपुर में, किन्नरों को इलाज के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। शासन के आदेश पर हैलट अस्पताल में किन्नर समाज के लिए विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू की गई हैं। तीन वरिष्ठ डॉक्टरों की एक कमेटी किन्नरों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 27 Sep 2024 09:13 PM
share Share

कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता किन्नरों को अब इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। शासन के आदेश पर शहर के प्रमुख अस्पताल हैलट में किन्नर समाज के लोगों के लिए अलग से विशेष स्वास्थ्य सुविधा दी जाएगी। पर्चा बनवाने से लेकर डॉक्टर को दिखाने और इलाज की तमाम सुविधा आसानी से मिलेगी।

किन्नरों से जुड़े स्वास्थ्य मामलों की निगरानी के लिए तीन वरिष्ठ डॉक्टरों की कमेटी भी मेडिकल कॉलेज की ओर से बनाई गई है। प्राचार्य डॉक्टर संजय काला के अनुसार, शासन के आदेश के तहत किन्नरों को अब बेहतर इलाज देने की व्यवस्था की गई है। इससे संबंधित निर्देश सभी विभागध्यक्षों को भी दिए गए हैं। प्रमुख अधीक्षक की देखरेख में सारी व्यवस्थाएं संचालित होंगी। इनसे जुड़े मामलों की निगरानी के लिए डॉ जलज सक्सेना की अध्यक्षता में डॉ सीमा निगम और डॉ सिद्धार्थ सिंह की कमेटी बनाई गई है। अगर किसी किन्नर को इलाज संबंधी कोई शिकायत है तो कमेटी उसका निदान भी करेगी। प्राचार्य ने शासन के इस आदेश का स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें