Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur Heritage Committee Calls for Conservation of Archaeological Sites on World Heritage Day

संरक्षित और सूचीबद्ध किए जाए शहर के धरोहर

Kanpur News - कानपुर इतिहास समिति ने विश्व विरासत दिवस पर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की पुरातात्त्विक धरोहरों को सूचीबद्ध करने और संरक्षित करने की मांग की। बैठक में डॉ. शालिनी मिश्रा ने नव पाषाण काल के पत्थरों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 21 April 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
संरक्षित और सूचीबद्ध किए जाए शहर के धरोहर

कानपुर इतिहास समिति ने विश्व विरासत दिवस पर रविवार को शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की पुरातत्व विरासत संपदाओं को सूचीबद्ध करने, संरक्षण करने और सांस्कृतिक पट्ट लगाने की मांग की। ओम कोचिंग कैनाल कॉलोनी गोविंद नगर में हुई बैठक में डॉ. शालिनी मिश्रा ने कहा कि नव पाषाण काल के पत्थरों के हथियार शहर के मूसानगर में मिले हैं। अनूप कुमार शुक्ल ने कहा कि सभ्यता विकास के दूसरे चरण धातु युग में शहर के दर्जन भर क्षेत्रों से तांबे के हथियार प्राप्त हुए। डॉ. नीलम शुक्ला ने कहा कि कानपुर में ही पहली बार इष्टिका मंदिरों में शिखर शैली का प्रयोग किया गया था। छठी सदी का भीतरगांव का मंदिर इसका मूक गवाह है। यहां शुभम त्रिपाठी, हर्षित सिंह बैस, कुणाल सिंह, डॉ. सुमन शुक्ला बाजपेई आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें