मकान और खेत दिखाकर हड़पे 1.30 करोड़ रुपये
Kanpur News - मकान और खेत दिखाकर हड़पे 1.30 करोड़ रुपये मकान और खेत दिखाकर हड़पे 1.30 करोड़ रुपये मकान और खेत दिखाकर हड़पे 1.30 करोड़ रुपये
कानपुर। घर और खेत दिखाकर आरोपितों ने 1.30 करोड़ रुपये हड़प लिए। पीड़ित की तहरीर पर गुजैनी पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। बर्रा-3 जनता नगर एलआईजी निवासी आदर्श द्विवेदी के मुताबिक, अविनेश सिंह राठौर उर्फ सनी उर्फ सोनू ने अपने भाई अभिषेक सिंह पत्नी प्रीती सिंह रिश्तेदार अंकुर सिंह, नेहा सिंह और स्नेहलता सिंह के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर 1.30 करोड़ रुपये हड़प लिए। आरोप लगाया कि 15 मार्च 2024 को अविनेश ने उनसे संपर्क किया और व्यवसाय में घाटे की बात बताकर वित्तीय मदद मांगी। मदद के एवज में अंबेडकर नगर स्थित संपत्ति बेचने की भी बात कही। इस उन्होंने 50 लाख रुपये दे दिए। उन्होंने संपत्ति की मूल रजिस्ट्री भी दे दी लेकिन बैनामा नहीं कराया। 19 जून 2024 को एक बार फिर व्यापारिक घाटे का हवाला देते हुए फिर मदद मांगी। इस बार अविनेश ने फर्रुखाबाद के असनी गांव स्थित छह बीघा भूमि देने की बात कही। भरोसा दिलाया कि एक माह भीतर बंटवारा हो जाएगा। फिलहाल मूल दस्तावेज चाचा के पास हैं। इस पर भरोसा करते हुए उन्होंने 80 लाख रुपये और दे दिए। उपरोक्त धनराशि के एवज में 25 अक्तूबर 2024 की तारीख का 1.30 करोड़ का पोस्ट डेटेड चेक भी दिया। 29 अक्तूबर को जानकारी हुई कि सभी आरोपी कानपुर स्थित आवास से सामान लेकर फरार हो गए। इसके बाद उन्हें जानकारी हुई कि उपरोक्त लोगों ने साजिश के तहत दस्तावेज देकर उनके साथ धोखधड़ी की है। गुजैनी थाना प्रभारी ने बताया मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।