हैलट में स्टेम सेल थेरेपी ने दी युवक को नई जिंदगी
कानपुर के डॉक्टरों ने जोधपुर के युवक को स्टेम सेल थेरेपी से नई जिंदगी दी। सड़क हादसे में घायल युवक की गर्दन के नीचे का हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया था। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय काला और उनकी टीम...
कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता हैलट के डॉक्टरों ने एक बार फिर अपने हुनर का परिचय दिया है। जोधपुर के युवक को स्टेम सेल थेरेपी से नई जिंदगी दी है। पहली बार इस तरह के इलाज से डॉक्टर भी उत्साहित हैं। तीन साल पहले सड़क हादसे में घायल जोधपुर निवासी 35 वर्षीय युवक की गर्दन के नीचे का हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया था। हाथ-पैर पूरी तरह से निष्क्रिय हो चुके थे। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय काला ने उसे देखकर स्टेम सेल थेरेपी से इलाज करने का निर्णय लिया। मेडिकल कॉलेज के अतिथि प्रोफेसर डॉ बीएस राजपूत के साथ प्राचार्य व उनकी टीम ने मंगलवार को युवक के बोन मेरो से स्टेम सेल लेकर इलाज शुरू किया। डॉ राजपूत ने बताया कि सालभर तक तीन-तीन महीने में यह थेरेपी दी जाएगी। युवक पांच दिन से अपने इलाज की प्रतीक्षा कर रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।