Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur DM Calls Meeting to Prevent Animal Cruelty and Improve Care

अस्पताल में स्वस्थ पशु-पक्षी व जीव-जंतु को गोद लें शहरवासी

Kanpur News - कानपुर में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने पशुओं के प्रति क्रूरता रोकने के लिए एसपीसीए की बैठक बुलाई। उन्होंने घायल जीव-जंतुओं का बेहतर इलाज कराने और स्वस्थ होने पर उन्हें गोद लेने की अपील की। डीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 18 March 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
अस्पताल में स्वस्थ पशु-पक्षी व जीव-जंतु को गोद लें शहरवासी

कानपुर। प्रमुख संवाददाता जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पशुओं के प्रति क्रूरता की रोकथाम के लिए एसपीसीए की बैठक की। डीएम ने कहा कि एसपीसीए घायल जीव-जंतुओं, पशु-पक्षियों का बेहतर इलाज कराने के बाद रायपुरवा थाना के पास स्थित संस्था के भवन में रखें। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि संस्था से इलाज के बाद स्वस्थ हुए जीव-जंतु व पशु-पक्षी को गोद लें।

कलेक्ट्रेट में बैठक करते हुए डीएम ने समिति के सदस्यों से पशुओं के प्रति होने वाले अत्याचार को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया। सड़क, गली-मोहल्ले में घायल पशु, पक्षी आदि को बेहतर इलाज के लिए कोई भी जनमानस एसपीसीए के बनाए अस्पताल में पहुंचा सकता है। अन्य जानकारी के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित समिति के सदस्यों को हटाकर नए लोगों को शामिल करने का निर्देश दिया। पशुपालन विभाग से घायल जीव-जंतु और पशु-पक्षियों के लिए कई इंडोर हॉस्पिटल का निर्माण करने के भी निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें