Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur District Badminton Championship Young Players Shine in U-13 and U-15 Categories

कंदर्प खत्री व शार्दुल खत्री की जोड़ी बनी विजेता

Kanpur News - कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैम्पियनशिप में कंदर्प खत्री और शार्दुल खत्री ने अंडर-13 और अंडर-15 वर्ग में कई खिताब जीते। शार्दुल ने अंडर-15 के फाइनल में श्रेष्ठ शुक्ला को हराया। अन्य विजेताओं में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 21 April 2025 05:12 AM
share Share
Follow Us on
 कंदर्प खत्री व शार्दुल खत्री की जोड़ी बनी विजेता

कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से चल रही कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैम्पियनशिप में रविवार को अंडर-13 व अंडर-15 आयु वर्ग के बालक डबल वर्ग में कंदर्प खत्री-शार्दुल खत्री ने ट्रॉफी पर कब्जा किया। जेएमडी वर्ल्ड स्कूल में खेले गए बालक अंडर-15 के फाइनल में शार्दुल खत्री ने श्रेष्ठ शुक्ला को 21-15, 21-6 से पराजित कर खिताब जीता। वहीं आदित्री कटियार ने महक गौतम को 21-15, 21-19 से हराकर खिताब जीता। अंडर-15 मिश्रित वर्ग में अर्थव यादव-आदित्री कटियार ने सिद्धार्थ-परिधि को 21-9, 21-8 से हराकर खिताब जीता। अंडर-15 बालक मिक्सड डबल वर्ग में कंदर्प खत्री-शार्दुल खत्री ने अनिरुद्ध गौर-श्रेष्ठ शुक्ला को 21-14, 21-13 से हराकर खिताब जीता। अंडर-13 बालिका वर्ग के फाइनल में निकिता भाटिया ने आरना को 21-11, 24-22 से पराजित कर खिताब जीता। अंडर-13 बालक वर्ग में कंदर्प खत्री ने विदित को 21-2, 21-3 से हराकर खिताब जीता। अंडर-13 मिक्सड बालक वर्ग में कंदर्प-शार्दुल ने हम्माद खान-वैभव को को 21-8, 21-7 से पराजित कर खिताब जीता। अंडर-11 बालक वर्ग के फाइनल में आर्यमान ने तन्मय को 21-10, 21-7 से पराजित कर खिताब जीता। बालिका वर्ग में आरना ने आतिशी को 21-13, 21-14 से मात देकर खिताब जीता। सभी विजेताओं को केडीबीए के अध्यक्ष डॉ. एके अग्रवाल, डॉ. मनीषा अग्रवाल, सुभाष गौतम, धीरेंद्र सिंह, अमित खत्री ने ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सुशील गुप्ता, सौरभ श्रीवास्तव, केशव द्विवेदी, रवि दीक्षित, आशीष गौड़, दिलीप श्रीवास्तव, इरशाद अहमद, हेमंत तिवारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें