केडीए कर्मियों ने की दिवाली से पहले बोनस व वेतन की मांग
Kanpur News - कानपुर विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों ने दीपावली से पहले एरियर, बोनस और वेतन की मांग की। उन्होंने केडीए के उपाध्यक्ष से मुलाकात कर 12 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, जिसमें कैंटीन खोलने, आईडी, संविदा पर...
कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कर्मचारियों को दीपावली से पहले एरियर, बोनस और वेतन दिए जाने की मांग कानपुर विकास प्राधिकरण कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने की। पदाधिकारियों ने शुक्रवार को केडीए उपाध्यक्ष से मुलाकात की, उन्हें 12 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। पत्र में मांग की गई कि केडीए परिसर में कैंटीन खोली जाए, कर्मचारियों की आईडी, रिक्त पदों पर संविदा से नियुक्त, एसीपी का लाभ और मेडिकल क्लेम की व्यवस्था किए जाने की मांग की। मौके पर संयुक्त मोर्चा के संरक्षक बचाऊ सिंह, नीरज दीक्षित, दिनेश बाजपेयी, कैलाश सिंह, धीरज कुमार, संजय वर्मा, रोशन यादव व एजाज अंसारी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।