Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur Dehat s Water Supply Mission Faces Delays Only 288 Out of 504 Projects Completed

समय सीमा बीतने के बाद भी कानपुर देहात में हर घर जल का इंतजार

Kanpur News - कानपुर देहात में जल जीवन मिशन के तहत 504 पेयजल परियोजनाओं में से केवल 288 पूरी हो पाई हैं। निर्माण कार्य की सुस्त चाल और अधिकारियों की लचर कार्यशैली के कारण 216 टंकियों का निर्माण दिसंबर 2024 तक पूरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 11 Jan 2025 09:58 AM
share Share
Follow Us on

कानपुर देहात। जिले में जल जीवन मिशन के जरिए हर घर नल का जल योजना के तहत समय सीमा बीतने के बाद भी प्रस्तावित 504 पेयजल परियोजनाओं में अभी तक 288 को ही पूरा कराया जा सका है। निर्माण कार्य की सुस्त चाल व अफसरों की लचर कार्यशैली से जिले के लोगों को अभी भी नल से जल की आपूर्ति होने का इन्तजार है। जिले के 1036 गांवों व मजरों में स्थित 3.53 लाख घरों में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन के जरिए शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए 504 टंकियों का निर्माण कराया जाना था । इसके तहत 2023 में गांवों में पाइप लाइन बिछाने व टंकियों का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। पहले मार्च 2024 तक व बाद में जून 2024 तक इस योजना के पूरे होने की बात कही गई थी, लेकिन निर्माण कार्य की सुस्त चाल व अफसरों की लचर कार्यशैली के कारण अभी तक 288 परियोजनाएं ही पूरी हो पाई हैं। जबकि 216 टंकियों का निर्माण पूरा कराने के लिए दिसंबर 2024 तक की समय सीमा तय की गई थी, लेकिन यह अवधि बीतने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। जल जीवन मिशन के कार्य की भारत सरकार की ओर से कराई गई थर्ड पार्टी जांच में कानपुर देहात सहित कई जिलों में खामियां पाई गईं। इसकी रिपोर्ट मुख्य सचिव को भेजी गई थी। इसके बाद जल निगम के संबंधित एक्सियन से जवाब मांगा गया था, लेकिन अभी तक हालात में कोई सुधार नहीं दिखा। तंकियों का निर्माण पूरा नहीं होने से जिले के लोगों को पाईप लाइन के जरिये घर में जल की आपूर्ति का सपना पूरा होने का अभी तक इन्तजार है। जल निगम के अधिशाषी अभियंता मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि 504 परियोजनाओं के सापेक्ष 288 पूरी हो चुकी हैं, जबकि 216 में अभी काम चल रहा है। उन्होंने 324 गांवों में पाइप लाइन से जलापूर्ति किए जाने का दावा करते हुए कहा कि जल्द ही शेष परियोजनाओं को पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें