Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKanpur Dehat s Grievance Redressal Day Fails to Resolve Issues Only 515 Complaints Registered

सिर्फ शिकायत संकलन केंद्र बना संपूर्ण समाधान दिवस

कानपुर देहात में संपूर्ण समाधान दिवस केवल शिकायत संकलन का केंद्र बन गया है। शनिवार को सभी 6 तहसीलों में केवल 515 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से केवल 13 का निस्तारण किया गया। अधिकारियों ने लोगों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 16 Nov 2024 10:33 PM
share Share

कानपुर देहात। शासन के निर्देश पर जनशिकायतों के निस्तारण के लिए तहसील स्तर पर माह में दो बार आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस महज शिकायत संकलन का केंद्र बनकर रह गए हैं।इससे फरियादी तहसील व थानों के साथ ही अफसरों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। शनिवार को भी जिले की सभी 6 तहसीलों मेंआयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सिर्फ 515 शिकायतें दर्ज हुई। इसमें सिर्फ13 मामलों में टीमें भेजकर निस्तारण का दावा कर दिया गया। डीएम-एसपी ने लोगों की सुनी शिकायतें, दिए निर्देश

डेरापुर । तहसील सभागार में अयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम आलोक कुमार व एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने यहां आए 118 फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इसमें 4 मामलों के निसतारण का दावा किया गया। यहां आए टिढ़वा गांव की कुसमा पत्नी जगमोहन ने वीडीओ पर आवास के लिए पैसे मांगने का आरोप लगा शिकायत की। जबकि डिलौलिया के अरविंद ने अवैध कब्जे की , बनीपारा जिनई के संतोष कुमार ने हरघर नल से जल योजना में खोदी गई गलियों की मरम्मत की अनदेखी की शिकायत दर्ज कराई। वहीं गदनपुर की मालती ने तहसीलदार कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन होने के बाद भी लेखपाल व कानूनगो पर निहति स्वार्थ में दूसरे पक्ष का पक-11 दर्ज करने का आरोप लगा दूसरी बार शिकायत की। पुरानी आठ शिकायतों का निस्तारण नहीं होने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। यहां राजस्व की 65, विकास की 19, बिजली की 16 व पुलिस की 11 शिकायतें प्रमुख रहीं। इस मौके पर सीएमओ डॉ. एके सिंह, डीएफओ एके द्विवेदी, एसडीएम भूमिका यादव, सीओ देंवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

अकबरपुर में 115 शिकायतें दर्ज, नहीं हुआ निस्तारण

अकबरपुर।सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता ने यहां आए लोगों की शिकायतें सुनीं। यहां आए 115 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। इनमें राजस्व की 86, पुलिस की 7, विकास की 7 व बिजली की 4 शिकायतें प्रमुख रहीं। इनमें एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। इस मौके एसडीएम एके सिंह भी मौजूद रहे।

मैथा में सीडीओ ने सुनी शिकायतें, एक का हुआ निस्तारण

शिवली। मैथा तहसील में सीडीओे लक्ष्मी एन की मौजूदगी में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में 39 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। इनमें राजस्व की 25, आपूर्ति 6, पुलिस की 3, बिजली की 3 शिकायतें प्रमुख रहीं। यहां सिर्फ एक शिकायत का ही मौके पर निस्तारण हो सका। यहां एसडीएम सुरभि शर्मा भी मौजूद रहीं।

एडीएम न्यायिक ने सुनी शिकायतें, दिए निर्देश

सिकंदरा।तहसील सभागार में एडीएम न्यायिक अमित राठौर की अध्यक्ष मे ंहुए संपूर्ण समाधान दिवस में आए 85 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। इनमें राजस्व की 58, पुलिस की 12व विकास की 10 शिकायतें प्रमुख रहीं। इनमें एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कराया गया। जबकि शेष मामलों में टीमें भेजकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की हिदायत दी गई। यहां एसडीएम एसएन शुक्ला व सीओ संजय वर्मा व तहसीलदार सुभाष चंद्र मौजूद रहे।

नहीं आए एडीएम प्रशासन, एसडीएम ने सुनी शिकायतें

पुखरायां।भोगनीपुर तहसील में एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में संपूर्ण समधान दिवस का आयोजन होना था, उनके नहीं आने पर एसडीएम सर्वेश कुमार सिंह ने लोगों की शिकायतें सुनीं। यहां आए 86 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। इनमें छह मे ंटीमें भेजकर उनके निस्तारण का दावा कर दिया गया। यहां दर्ज शिकायतों में राजस्व 50, पुलिस 10, विकास की 11 ,बिजली की 6 शिकायतें प्रमुख रही। इस मौके पर सीओ संजय सिंह,तहसीलदार प्रिया सिंह भी मौजूद रहीं।

तहसीलदार की मौजूदगी में दर्ज हुई 73 शिकायतें

रसूलाबाद।तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में तहसीलदार संतोष कुमार सिंह ने यहां आए 73 फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इसमें एक शिकायत का मौके पर निसतारण कराए जाने का दावा किया गया।

यहां दर्ज शिकायतों में राजस्व की 34, पुलिस की 13, विकास की दस व बिजली की सात शिकायतें प्रमुख रहीं। शेष मामलों का समय सीमा मे ंनिसतारण करने का निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें