Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur Dehat Prepares for Holika Dahan Security Measures Implemented for Peaceful Celebrations

होली में संवेदनशील स्थलों का नए सिरे से होगा चिह्नांकन

Kanpur News - कानपुर देहात में 13 मार्च को होलिका दहन के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है। 1961 स्थलों पर होलिका दहन होगा, जिसमें संवेदनशील स्थलों को चिह्नित किया जाएगा। थानाध्यक्षों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 5 March 2025 08:49 AM
share Share
Follow Us on
होली में संवेदनशील स्थलों का नए सिरे से होगा चिह्नांकन

कानपुर देहात, संवाददाता। जनपद में आगामी 13 मार्च को 1961 स्थलों पर होलिका दहन होगा। इस मौके पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस महकमे में तैयारी शुरू हो गई है। इसी क्रम में थानाध्यक्षों को सतर्कता बरतने तथा संवेदनशील स्थलों को नए सिरे से चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही संवेदनशीलता के जिम्मेदारों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने की भी हिदायत दी गई है।

जनपद में होली के त्योहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। आगामी 13 मार्च को जिले में होलिका दहन होना है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार पिछले साल 1961स्थलों पर होलिका दहन हुआ था, इसमें अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में 221 स्थानों, रूरा थाना क्षेत्र में 130, गजनेर में 130, शिवली में 232, भोगनीपुर में 130, मूसानगर में 70, सट्टी में 25, देवराहट में 30, सिकंदरा में 125, राजपुर में 51, अमराहट में 45, डेरापुर में 150, मंगलपुर में 220 रसूलाबाद में 352 तथा बरौर थाना क्षेत्र में 50 स्थल शामिल है। जबकि सर्वेक्षण में 74 स्थल अतिसंवेदनशील व 85 स्थल संवेदनशील चिह्नित हुए थे।संवेदनशील स्थलों मूसानगर के 15, रसूलाबाद व अमराहट के 10-10,रूरा के 15, शिवली व बरौर के 6-6, तथा राजपुर व सट्टी के 3-3स्थल अतिसंवेदनशील शामिल थे। जबकि मंगलपुर के 20, रूरा व भोगनीपुर के15- 15, मूसानगर देवराहट व अमराहट के 7-7, बरौर के 5, सट्टी, रसूलाबाद व राजपुर के 3-3 गांवों को संवेदनशील बताए गए थे। मौजूदा समय में नगरीय क्षेत्रों में नई आबादी के साथ होलिका दहन स्थलों की संख्या में भी इजाफा हो गया है। इसी क्रम में थानाध्यक्षों को नए सिरे से होलिका दहन स्थलों की जानकारी कराने के साथ संवेदनशील स्थलों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है।

बोले जिम्मेदार -

होली में शांति व्यवस्था के लिए थानाध्यक्षों को होलिका दहन स्थलों से संबंधित विवादों को गंभीरता से हल कराने,संवेदनशील स्थलों का नए सिरे से सर्वेक्षण कराने तथा संवेदनशीलता के जिम्मेदारों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही होली में नई परंपरा शुरू न होने देने तथा अतिरिक्त फोर्स की आवश्यकता संबंधी रिपोर्ट भी तलब की गई है।- राजेश पाण्डेय, एएसपी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें