कानपुर देहात में किशोरी से दुष्कर्म व हत्या में शिवली कोतवाल एसपी ने किया निलंबित
कानपुर देहात के शिवली क्षेत्र में एक कक्षा आठ की छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में लापरवाही के कारण पुलिस अधिकारी को निलंबित किया गया है। छात्रा 10 अक्टूबर को चार्जर लेने गई थी और 17...
कानपुर देहात, संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की कक्षा आठ की छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में लापरवाही पर शिवली कोतवाल को एसपी ने निलंबित कर दिया है। शिवली कोतवाली की कमान अब इंस्पक्टर हरमीत सिंह को सौंपी है।
बाघपुर इंटर कॉलेज में कक्षा आठ में पढ़ने वाली किशोरी दस अक्तूबर को पड़ोसी के घर चार्जर लेने गई थी। तब से उसका पता नहीं चला। उसकी मां ने 12 अक्तूबर को उसके लापता होने और अनहोनी की आशंका जता शिवली पुलिस को तहरीर दी थी पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। 17 अक्तूबर को गांव के एक खेत के पास नाले में किशोरी का क्षत विक्षत शव मिलने के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने शिवली पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज नहीं करने तथा आरोपितों को पकड़कर छोड़ने का आरोप लगा हंगामा किया था।
इसके बाद बाघपुर चौकी प्रभारी दयानंद झा का निंलबित कर दिया गया था। साथ ही किशेारी की मां की तहरीर पर पुलिस ने उसी गांव के सचिन, उसके भाई मिलन तथा राजाबाबू व प्रेम के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। परिजनों ने शिवली कोतवाल पर तहरीर बदलवाने और दुष्कर्म की धारा हटाने का आरोप लगाया था।
आरोपितों से पूछताछ में दुष्कर्म के बाद हत्या का खुलासा होने के बाद चारो आरेापितों का शनिवार देर रात पुलिस ने चालान कर दिया। मामले में एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने शिवली कोतवाल कृष्णानंद राय की लापरवाही उजागर होने पर देर रात उन्हें निलंबित कर दिया। साथ ही साइबर सेल से इंस्पेक्टर हरमीत सिंह को शिवली कोतवाली की कमान सौंपी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।