Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur Dehat Jewelry Heist Thieves Steal Gold and Silver from Jewelry Trader s Home

अकबरपुर में सराफा कारोबारी के घर से आभूषण नगदी ले गए चोर

Kanpur News - कानपुर देहात, संवाददाता। अकबरपुर कस्बे में ओवरब्रिज क़े पास रहने वाले एक

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 18 Feb 2025 09:22 AM
share Share
Follow Us on
अकबरपुर में सराफा कारोबारी के घर से आभूषण नगदी ले गए चोर

कानपुर देहात, संवाददाता। अकबरपुर कस्बे में ओवरब्रिज क़े पास रहने वाले एक सराफा कारोबारी के घर में घुसे चोरों ने सोने चांदी के आभूषण वा नगदी पार कर दी। वारदात की सूचना पर अकबरपुर कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। चोरों की हरकत सीसीटीवी में कैद मिलने पर पुलिस ने संदिग्ध चोरों की तलाश में छापेमारी शुरू की है।

अकबरपुरकस्बे में ओवरब्रिज क़े पास रहने वाले कमल गुप्ता सराफा का कारोबार किए हैं। सोमवार को वह परिवार क़े साथ महा कुंभ में स्नान करने प्रयाग गए थे। सूना घर देख चोरों ने घर में घुसकर कमरों में रखे सोने चांदी क़े आभूषण व नगदी चोरी कर ली। प्रयाग से वापस आने पर हुईं जानकारी पर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। इसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में चोरों की पूरी हरकत कैद मिली। परिजनों से पूछताछ व छानबीन करने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरों की पहचान क़े प्रयास क़े साथ उनकी तलाश शुरू की है। अकबरपुर कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन व चोरों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें