फुटपाथ हुआ खत्म तो हर दिन जाम से जूझ रहे लोग
Kanpur News - कानपुर देहात में नगरीय निकायों में अतिक्रमण और अवैध पार्किंग ने राहगीरों की मुसीबत बढ़ा दी है। मुख्य सड़कों पर दुकानदारों और ऑटो-ई-रिक्शा की पार्किंग के कारण जाम की स्थिति बन गई है। इसके बावजूद...
कानपुर देहात, संवाददाता। जनपद के नगरीय निकायों में अतिक्रमण की अनदेखी राहगीरों की मुसीबत बन चुकी है। हालत यह है कि कस्बों की मुख्य सड़कों क़े किनारे तक दुकानदार तो उसके बाद सड़क पर आटो व ई-रिक्शा की पार्किंग मुसीबत बन चुकी है। हर दिन जाम और लोगों से विवाद के बाद भी समस्या का हल नहीं निकल रहा है।
जिले के नगरीय निकाय विकास का चाहेजितना दम ठोक रहे हों, लेकिन अतिक्रमण और अवैध कब्जों की समस्या से निजात नहीं दिला पा रहे हैं। सदर नगर पंचायत अकबरपुर में ही अतिक्रमण व आटो तथा ई रिक्शा की अवैध पार्किंग के चलते माती रोड पर निकलना मुश्किल होता है। तहसील के निकट गेट के हिस्से में बाउंड्री के बाहर हुये अवैध कब्जों के बाद अब तहसील आने वाले वाहन माती रोड पर कब्जा जमाये रहते हैं। जबकि जिला अस्पताल गेट के अलावा स्टेट बैंक रोड पर निकलना मुश्किल होता है। इसी तरह नगर पालिका झींझक में में रोड तक सजी दुकानों से हर दीन लोग जाम से जूझते हैं, रूरा नगर पंचायत में भी रेलवे ओवर ब्रिज बनने क़े बाद सर्विस रोड किनारे तक फैले कारोबार से लोग परेशान हैं। नहर पुल के आसपास तो सड़क पर डेरा जमाए ठेलिया दूकानदारों की वज़ह से आवागमन में भारी परेशानी होती है। शिवली कस्बे के बेला शिवली मार्ग स्थित प्रमुख चौराहे पर फुटपाथ में सजने वाली दुकानों को हटवाए जाने में कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहा। जिससे जाम लगने के कारण शिवली रसूलाबाद मार्ग जाने वाले बस स्टाप पर आने जाने वाले यात्रियों व राहगीरों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही।तमाम दावों और उपायों की घोषणा के बाद भी अतिक्रमण पर जिम्मेदारों की निगाह नहीं जा रही है। इससे कस्बों में यातायात की समस्या विकाराल हो गई है।
-फुटपाथ पर दुकान पर वसूली कर रहा कोई और
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दे रहे हों, लेकिन फुटपाथ दुकानदार अवैध वसूली का शिकार है। नगरीय इलाकों में रेहड़ी पटरी दुकानदारों का इंतजाम न होने से जिस मकान या दुकान के सामने फुटपाथ पर दुकानदार दुकान लगाते हैं उसके बदले में पीछे का मालिक उनसे मनमानी वसूली करता है। रोजी रोटी की मजबूरी में ये लोग शिकायत भी दर्ज नहीं करा पाते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।