Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKanpur Dehat Faces Blindness Control Challenge Only 5 Eye Surgeries Completed Amid Target of 22 338

यहां तो एनजीओ पर ही निर्भर है अंधता निवारण कार्यक्रम

कानपुर देहात में अंधता निवारण कार्यक्रम एनजीओ और निजी क्षेत्र पर निर्भर है। कोरोना काल के बैकलॉग को पूरा करने के लिए 22,338 नेत्र आपरेशन का लक्ष्य दिया गया, लेकिन अब तक केवल 5 आपरेशन हुए हैं। सरकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 15 Nov 2024 08:26 AM
share Share

कानपुर देहात। जिले में राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम का दारोमदार एनजीओ व निजी क्षेत्र पर निर्भर है। शासन से इस बार कोरोना काल का बैकलॉग पूरा करने के लिए जिले को इस साल 22338 नेत्र आपरेशन का लक्ष्य आवंटित किया गया है, लेकिन संसाधनों की कमी माने या लापरवाही सरकारी सेक्टर में लक्ष्य 4467के सापेक्ष अभी तक सिर्फ 5 आपरेशन ही हो पाए हैं। जनपद में अंधाता निवारण कार्यक्रम के तहत हर साल 9228 नेत्र आपरेशन के लक्ष्य दिया जाता है, लेकिन इस साल कोराना काल का बैकलॉग पूरा करने के लिए जिले को 22,338 आपरेशन का लक्ष्य दिया गया। इसमें सरकारी सेक्टर में 4467, एनजीओ को 4467 व निजी सेक्टर से 23403 यानी 60 फीसदी अपरेशन कराए जाने हैँ। लेकिन अक्टूबर माह तक जिले में मात्र 2125 नेत्र आपरेशन हो पाए हैं। इनमें सरकारी सेक्टर में 5, एनजीओ के माध्यम से 1785 व निजी अस्पतालों में 335 आपरेशन शामिल हैं। इससे बड़ी संख्या में मरीज आखों की रोशनी वापस लाने के लिए अभी भी भटक रहे हैं।

हर सर्जन को साल में सात सौ आपरेशन करने का है लक्ष्य

शासन से तय मानक के अनुसार सरकारी सेक्टर में तैनात प्रत्येक नेत्र सर्जन को साल भर में सात सौ आपरेशन करने का लक्ष्य निर्धारित है।मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल के नेत्र अनुभाग में प्रो.संजीव रोहतगी, एसआर डॉ. इला व वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. जयवर्धन के अलावा एक जेआर संबद्ध है, लेकिन अभी तक यहां एक भी नेत्र आपरेशन नहीं हो पाया है। जबकि अकबरपुर सीएचसी में तैनात नेत्र सर्जन मालिनी बोहरा ने एक व रसूलाबाद सीएचसी में तैनात डॉ. प्रियंका ने 4 नेत्र आपरेशन कर पाए हैं। ऐसे में सरकारी सेक्टर में लक्ष्य हासिल हो पाने पर सवालिया निशान लगा है।

एनजीओ से 1785 व निजी क्षेत्र में 335 हुए नेत्र आपरेशन

अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत जिले में 13 एनजीओ को नेत्र आपरेशन की जिम्मेदारी दी गई है। यह एनजीओ अभी तक लक्ष्य 4467 के सापेक्ष 1785 नेत्र आपरेशन अक्टूबर माह तक कराए जा चुके हैं। जबकि निजी क्षेत्र के सात अस्पतालों को 13405 नेत्र आपरेशन कराने का लक्ष्य दिया गया है। इसमें अक्टूबर माह तक मात्र 335 नेत्र आपरेशन कराए जा चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें