Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKanpur Dehat Corruption in Irrigation and Hospital Equipment Procurement Worth 7 3 Crores

भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई के लिये फिर से भेजी जायेगी संस्तुति

कानपुर देहात में 6 करोड़ के लघु सिचाई विभाग और 1 करोड़ 30 लाख के जिला अस्पताल में उपकरणों की खरीद के घोटालों की जांच फिर से शुरू की जा रही है। प्रभारी मंत्री ने कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 16 Nov 2024 10:31 PM
share Share

कानपुर देहात। जनपद में 6 करोड़ के लघु सिचाई विभाग के घोटाले व करीब 1 करोड़ 30 लाख के जिला अस्पताल में उपकरणों की खरीद के घोटाले मंे जिले से कार्रवाई की संस्तुति फिर से भेजी जायेगी। बीते दिनों प्रभारी मंत्री ने बैठक में दोबारा कार्रवाई के लिये पत्र भेजने का निर्देश दिया था। जनपद में वित्तीय वर्ष 2022-2023 में लघु सिचाई विभाग की उथली बोरिंग मंे करीब 6 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियिमितता सामने आई थी। मामले मंे डीएम की ओर से शासन को पत्र भेजा गया था। शासन के कार्रवाई के निर्देश पर एक्सईएन कार्यालय लंबे समय तक पत्रावली दबाकर बैठ गया। इसके बाद फिर से निर्देश आने पर कार्रवाई की संस्तुति करके विभाग के एक्सईएन ने गेंद शासन के पाले मंे डाल दी। इस मामले मंे एक्सईएन ने अपने स्तर से होने वाली कार्रवाई भी नहीं की। मामले मंे फिर से डीएम ने जवाब तलब किया तो एक्सईएन ने गोलमोल जवाब भेजकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। वहीं बीते दिनों जनपद में आये प्रभारी मंत्री डा. संजय निषाद के सामने मामला उठा था। इस पर उन्होंने स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर कार्रवाई कराने के साथ ही डीएम को भी फिर से प्रमुख सचिव को पत्र भेजने को कहा था। इसी तरह से जिला अस्पताल में उपकरण खरीद के मामले मंे 1 करोड़़ 30 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता सामने आने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो सकी। इस प्रकरण में भी जांच रिपोर्ट शासन को कार्रवाई के लिये भेजी गई थी। इस मामले को अनियमितता के जिम्मेदार ठंडे बस्ते मंे डलवाने मंे कामयाब हो गये। इस मामले पर भी प्रभारी मंत्री का सख्त रुख रहा। अब इन मामलों मंे जनपद स्तर से कार्रवाई के लिये दोबारा संस्तुति भेजे जाने की तैयारी की गई है। ताकि अनियमितता के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें