Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKanpur Dehat Construction of New Police Station in Jhinjhak Delayed Despite Approval and Budget Allocation

पांच साल बाद भी पूरा नहीं हो सका कानपुर देहात का झींझक थाना भवन

कानपुर देहात के झींझक कस्बे में नया थाना स्वीकृत होने और बजट मिलने के बावजूद निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। 50 गांवों की सुरक्षा जर्जर भवन में संचालित पुलिस चौकी पर निर्भर है। 2019 में थाने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 24 Aug 2024 07:20 AM
share Share

कानपुर देहात। झींझक कस्बे में नया थाना स्वीकृत होने तथा स्टाफ की मंजूरी के बाद भी अभी तक 7.44 करोड़ रुपये की लागत वाले थाना भवन का निर्माण पूरा नहीं हो सका। इसके चलते नगर पालिका झींझक सहित आसपास के छोटे बड़े 50 गांवों की सुरक्षा जर्जर भवन में संचालित चौकी के भरोसे हैं। अपराध को नियंत्रित एवं पुलिस व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए शासन ने वर्ष 2019 में झींझक कस्बे में नया थाना बनाने की मंजूरी प्रदान की थी। इसके साथ ही नए। थाने के लिए एक निरीक्षक, दो उप निरीक्षक समेत कुल 35 पुलिस कर्मियों के स्टाफ की मंजूरी भी प्रदान की थी। स्टाफ की तैनाती भवन निर्माण पूरा होने के बाद करने की शर्त रखी गई थी। नए थाना भवन के लिए कस्बे के शंकर गंज वार्ड में गाटा संख्या 392 में 0.500 हेक्टेयर भूमि चिन्हित होने के बाद भवन निर्माण के लिए शासन से 7.44 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की गई थी, लेकिन निर्माण कार्य की जिम्मेदारी संभाले पुलिस निर्माण निगम की धीमी चाल व प्रयाप्त बजट उपलब्ध होने में गतिरोध से थाना भवन का निर्माण पूरा नहीं हो सका। इससे यहां पुलिस कर्मियों के स्वीकृत पदों की भी तैनाती नहीं हो सकी। मौजूदा समय में भवन निर्माण ठप होने के कारण कस्बे में किराए के जर्जर भवन में संचालित पुलिस चौकी के चांद पुलिस कर्मियों के सहारे झींझक वा इसके आसपास के गांवों की सुरक्षा की कमान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें