बाजार तो पुरानी जगह शिफ्ट हुई पर रेहड़ी पटरी दुकानदारों का इंतजाम नहीं
Kanpur News - कानपुर देहात, संवाददाता। अकबरपुर नगर पंचायत में बाजार को पुरानी जगह लगाने के साथ
कानपुर देहात, संवाददाता। अकबरपुर नगर पंचायत में बाजार को पुरानी जगह लगाने के साथ बस स्टैंड का संचालन करके नगर पंचायत ने चौराहे से आटो अराजकता खत्म करने में सफलता पाई है, लेकिन अभी तक रेहड़ी पटरी दुकानदारों को लेकर कोई नीति तैयार न होने से सड़कों तक अतिक्रमण खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
अकबरपुर नगर पंचायत में सब्जी मंडी को वापस अशोक नगर में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर बस स्टैंड शुरु कर देने से चौराहे पर टेंपो अराजकता पर भी पुलिस के सहयोग से प्रभावी नियंत्रण किया गया है। इस सबके बावजूद अभी रेहड़ी पटरी नीति लागू न होने से फुटपाथ और ठेलिया दुकानदारों का अतिक्रमण मुख्य सड़कों पर जाम और इसके शहरी स्वरुप को प्रभावित करता है। नगरीय निकायों में वेंडिंग जोन बनाने के नाम पर कुछ स्थानों पर काफी समय से बोर्ड तो लगे हैं,लेकिन वहीं पर फुटपाथ तक कब्जे बरकरार है। अकबरपुर से रुरा रोड पर ब्लॉक की दुकानें बनी हैं,लेकिन उनका सारा कारोबार सड़क के फुटपाथ पर ही होता है। कालेज की छुट्टी होने पर यहां हादसे का खतरा रहता है। इसी तरह माती रोड पर तहसील के निकट खाली पड़ी जगह पर बाउंड्री के बाहर कब्जा हो गया है। इससे तहसील आने वाले वाहन सड़क पर खड़े होते हैं। यहां भी फुटपाथ तक दुकानदारों व प्रतिष्ठानों का कब्जा है। ठेलिया दुकानदार सड़क पर ही खड़े होने को मजबूर होते हैं।
-जिसके सामने ठेलिया वो वसूलता पैसा
रेहड़ी दुकानदार भले ही सड़क और फुटपाथ पर दुकान लगा रहे हों, लेकिन उसके पीछे यदि किसी का दुकान या मकान है तो संबंधित व्यक्ति इन दुकानदारों से पैसे की वसूली करते हैं। पैसा न देने पर घर या प्रतिष्ठान के सामने ठेलिया खड़ी न होने देने को लेकर विवाद करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।