आशियाना कॉलोनी केस की राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम में हुई सुनवाई
कानपुर में राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम ने आशियाना कॉलोनी मामले की सुनवाई की। केडीए ने सभी 61 फ्लैटों की मरम्मत का हलफनामा पेश किया, जबकि वकील प्रियंका सिन्हा ने जर्जर फ्लैट्स की तस्वीरें दिखाकर विरोध...
कानपुर। राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम नई दिल्ली में सोमवार को आशियाना कॉलोनी मामले की सुनवाई हुई। इसमें केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई। केडीए की तरफ से हलफनामा दाखिल किया गया, जिसमें यह बताया गया कि सारे 61 फ्लैटों की मरम्मत की जा चुकी है। सोसायटी की वकील प्रियंका सिन्हा ने इसका विरोध जताया और 20 सितंबर की वो फोटो कोर्ट को दिखाई जिसमें कई फ्लैट्स जर्जर हैं। सीलन है। शीशे टूटे हुए हैं। सीवर लाइन जाम है। कूड़े का अंबार लगा है। उन्होंने कोर्ट को यह बताया कि अभी तक कोई खास काम नहीं कराया गया। आखिरकार कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 9 नवंबर को तय की और केडीए को आदेश दिया कि जवाब दाखिल करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।