Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKanpur Conference Promotes Anti-Evil Campaigns Among Muslims

महताब ए मदीना कांफ्रेंसः बुराइयों के खिलाफ चलाएंगे तहरीक (फोटो)

कानपुर में महताब ए मदीना कांफ्रेंस का आयोजन हुआ, जिसमें मुफ्ती मोहम्मद नईम खां ने मुसलमानों में बुराइयों के खिलाफ मुहिम चलाने की बात कही। कांफ्रेंस में दहेज प्रथा के खिलाफ और शहर को प्रदूषण मुक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 23 Nov 2024 08:37 PM
share Share

कानपुर। शहर काजी मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी की याद में शनिवार को ओमपुरवा में महताब ए मदीना कांफ्रेंस का जलसा हुआ। मुख्य वक्ता मुफ्ती मोहम्मद नईम खां मिस्बाही ने कहा कि पैग़म्बरे इस्लाम ने कहा कि आज मुसलमानों में तमाम बुराइयां आम हो गई हैं, जिसकी वजह से रुसवाई हो रही है। हमें बुराइयों के खिलाफ मुहिम चलानी चाहिए। मौलाना सय्यद ज़करिया अशर्फी, मुफ्ती रफी अहमद निजामी, कलीम दानिश बरकाती ने ख्यालात का इजहार किया। कांफ्रेंस में मस्जिदों के इमामों का प्रशिक्षण चलाने, बुराइयों के खिलाफ तहरीक चलाने, दहेज लेने व देने वालों को पाबंद करने और शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के प्रस्ताव पास किया गया। अध्यक्षता शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही और सरपरस्ती मुफ्ती हसीब अख्तर शाहिदी व मौलाना अनीसुर रहमान नूरी ने की। संचालन कारी मोहम्मद सगीर आलम हबीबी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें