कुटुम्ब अपना परिवार ने खेली बरसाने की होली (फोटो)
Kanpur News - कानपुर वरिष्ठ संवाददाता कुटुम्ब अपना परिवार ने रविवार को एक शाम श्री राधारानी के
कानपुर वरिष्ठ संवाददाता कुटुम्ब अपना परिवार ने रविवार को एक शाम श्री राधारानी के नाम का आयोजन किया। यहां परिवार के सदस्यों ने बरसाने और लट्ठमार होली खेली।
वेद गेस्ट हाउस सिविल लाइन्स में पहले कुटुम्ब अपना परिवार की महिला सदस्यों ने श्री राधा रानी की शोभा यात्रा निकाली। कटोरी, ढोलक, मंजीरा, झॉज आदि बजाकर श्री राधारानी के साथ हजारों महिलाएं और पुरुष इसमें शामिल हुए। महामन्त्री श्री कृष्ण गुप्त बब्बू ने श्री राधारानी की आरती की। कुमार संदीप ने मधुर भजनों राधा हमारी गोरी गोरी, राधिका गोरी गोरी प्रस्तुत किया। विष्णु मिश्रा ने भी भजन गाए। इस मौके पर सांसद रमेश अवस्थी, विधायक अमिताभ बाजपेई, सलिल विश्नोई, सुरेन्द्र गुप्त, अजय गुप्त, गोवर्धन, राजकिशोर श्री कृष्ण बब्बू आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।