Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKannauj accident, death of supreme court advocate's wife

कन्नौज में हादसा, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता की पत्नी की मौत

कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मछिया गांव के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, कार में बैठे सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता प्रदीप यादव, उनकी पत्नी और बेटी समेत चार लोग गंभीर रुप से...

कन्नौज। हिन्दुस्तान संवाद कानपुरSat, 19 Aug 2017 08:10 PM
share Share
Follow Us on

कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मछिया गांव के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, कार में बैठे सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता प्रदीप यादव, उनकी पत्नी और बेटी समेत चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। गम्भीर रूप से घायल प्रदीप यादव की पत्नी जया यादव  की कुछ देर बाद मौत हो गई। डीएम और एसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे।
शनिवार की शाम प्रदीप यादव कार से दिल्ली से अपने घर कुंडा प्रतापगढ़ जा रहे थे। मछिया गांव के निकट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें अधिवक्ता प्रदीप यादव, उनकी पत्नी जया यादव, दो साल की बेटी निहारिका तथा चालक लालजीत घायल हो गए। गंभीर घायल पत्नी जया ने कुछ देर बाद वहीं पर दम तोड़ दिया। डीएम जगदीश प्रसाद व एसपी हरीश चन्दर ने अधिवक्ता समेत सभी घायलों कोे इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें