Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsJunior Girls Handball Championship in Jhansi Kanpur Team Selection Announced
कानपुर मंडल की हैंडबाल टीम चयनित
Kanpur News - कानपुर में खेल निदेशालय द्वारा जूनियर बालिका हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 6 जनवरी को झांसी में किया जा रहा है। कानपुर मंडल की टीम का चयन जिला और मंडल स्तर पर लिए गए ट्रायल के आधार पर किया गया है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 31 Dec 2024 07:01 PM
कानपुर, प्रमुख संवाददाता। खेल निदेशालय की ओर से जूनियर बालिका हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन तीन से छह जनवरी के बीच झांसी में किया जा रहा है। इसमें कानपुर मंडल की टीम भी हिस्सा लेगी। टीम का चयन मंगलवार को जिला और मंडल स्तर पर लिए गए ट्रायल के आधार पर किया गया। हैंडबाल एसोसिएशन की सचिव साधना मिश्रा ने बताया कि चयनित बालिका टीम में दीक्षा साहू, दीशिका साहू, अनन्या कमल, अनामिका कुमारी, आस्था तिवारी, अदिति सिंह, निष्ठा तिवारी, सृष्टि पांडेय, शिल्पी, प्रभा द्विवेदी, बुशरा यशी पांडे शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।