राजधानी की चपेट में आकर पत्रकार की मौत
Kanpur News - रूरा कस्बे के दैनिक अखबार के संवाददाता रजनीकांत दुबे की सोमवार शाम दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर राजधानी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद उनके घर में कोहराम मच गया। वह शास्त्रीनगर मोहल्ले...
रूरा। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर सोमवार शाम रूरा कस्बे के रहने वाले एक दैनिक अखबार के संवाददाता की राजधानी ट्रेन की चपेट मंे आने से मौत हो गई। हादसे की जानकारी पहुंचते ही उनके घर मंे कोहराम मच गया। त्योहार के दिन घर की खुशियां मातम में बदल गईं। मूल रूप से सरगांव बुजुर्ग निवासी तिरसठ साल के रजनीकांत दुबे वर्तमान में रूरा कस्बे के ही शास्त्रीनगर मोहल्ले में रह रहे थे। वह एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता के रुप में कार्यरत थे। सोमवार शाम वह दिल्ली हावड़ा रेल ट्रैक पर खंभा नंबर 1062/22 के आगे अंडरपास पर लगे जाम को देख रहे थे। इसी दौरान वह रेल ट्रैक पर पहंुच गये। वाहनों के शोर शराबे के बीच डाउन लाइन पर आ रही राजधानी ट्रेन को नहीं देख सके और उसकी चपेट मंे आने से उनकी मौके पर मौत हो गई। उनकी मृत्यु की सूचना पहुंचते ही घर मंे कोहराम मच गया। पत्नी माया, पुत्र अतुल आदि का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंचे रूरा थानाध्यक्ष रामगोविंद मिश्र ने शव के पंचनामा की कार्रवाई शुरु की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।