पुष्पा को हरा शिवसेना बनी चैम्पियन
Kanpur News - कानपुर। प्रमुख संवाददाता टीएसएच में जेसीआई कानपुर की ओर से जेकेपीएल-5 का आयोजन 26

कानपुर। प्रमुख संवाददाता टीएसएच में जेसीआई कानपुर की ओर से जेकेपीएल-5 का आयोजन 26 से 31 मार्च के बीच किया गया। जिसमें जेसीआई कानपुर की आठ टीमों ने हिस्सा लिया। स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल मैच में शिवसेना टीम ने ग्राजिया जाइंट्स को छह विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मैच में पुष्पा टीम ने जिंदल स्टील टीम को 39 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में शिवसेना टीम ने पुष्पा टीम को 52 रनों से हराकर ट्रॉफी जीती। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ बल्लेबाज ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मयंक अग्रवाल को, श्रेष्ठ गेंदबाज ऑफ द सीरीज का पुरस्कार गोपाल गुप्ता को, श्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार निरंजन नोटानी को और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार कमल परमानी को दिया गया। वहीं, विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। संचालन मंजुल गुप्ता, नितिन जैन, हर्ष नॉवल, सिद्धार्थ शर्मा ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष अमरीश सिंह सेंगर, सचिव मयंक अग्रवाल, रजत अग्रवाल, सुनील गुप्ता, अमित अग्रवाल, भारत पारीख, गौरव कनोडिया आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।