शहर में नामचीन लोगों से भी मिले थे जमाती, डीआईजी ने सीएमओ को सौंपी सूची
कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता
जमातियों के निकट सम्पर्क में आए लोगों की नई सूची से स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए हैं। गुरुवार को डीआईजी कार्यालय से सीएमओ को 25 लोगों की एक सूची भेजी गई है, जिसमें कई बड़े नाम हैं। 25 लोगों की सूची सिर्फ चमनगंज के हलीम मस्जिद में आए 11 जमातियों के सम्पर्क में आए लोगों की है। डीआईजी ने अपने पत्र में सभी लोगों का मेडिकल परीक्षण, जांच कराने और आवश्यक सुरक्षा उपाय करने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है। एक अधिकारी का कहना है कि नई सूची में कुछ नाम ऐसे हैं जो क्षेत्र और समाज में काफी सक्रिय हैं। डीआईजी की रिपोर्ट मिलते ही सीएमओ की टीम सक्रिय हो गई। लोगों के फोन नम्बर पर सम्पर्क किया गया है। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला का कहना है कि एसएसपी कार्यालय की ओर से मिली सूची के अनुसार, स्वास्थ्य टीम अलर्ट कर दी गई है। लोगों से क्वारंटीन नियमों का पालन करने को कहा गया है। घाटमपुर के कजियाना में शिनाख्तघाटमपुर के कजियाना और कटरा मोहल्ले में लगभग 65 लोगों की शिनाख्त की गई है, जो संक्रमण के चपेट में आए युवक के सम्पर्क में थे। उन इलाकों में भी स्वास्थ्य टीम ने स्क्रीनिंग की है। क्वारंटीन करने के लिए कड़े नियमों का पालन करने की हिदायत दी है। चेताया है कि अगर नियमों का पालन करने में कोताही की गई तो संस्स्थागत क्वारंटीन में ले जाया जाएगा। घाटमपुर का थोक विक्रेता भी क्वारंटीन के लिए भेजा गयाएक ही परिवार के दो सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सतर्कता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक से पूछताछ के आधार पर किराना के थोक विक्रेता को क्वारंटीन किया है। उसके यहां युवक संक्रमण की पुष्टि से दो दिन पूर्व गया था। युवक परचून की दुकान चलाता है। इससे उसका नेटवर्क मोहल्ले में काफी है। इसलिए स्वास्थ्य टीम अधिक सतर्कता बरत रही है।कुछ तथ्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।