Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरIssues in MGNREGA Scheme Lack of Awareness and Complaints in Kanpur Dehat

मनरेगा: लोकपाल की नियुक्ति का प्रचार नहीं,अब तक सिर्फ पांच शिकायतें

कानपुर देहात में मनरेगा लोकपाल की तैनाती के बावजूद अनियमितताओं को रोकने में नाकामी नजर आ रही है। पंचायत सचिवालयों पर लोकपाल का नंबर नहीं है, जिससे शिकायतें कम आई हैं। सुमिता कटियार ने जून 2024 में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 16 Nov 2024 10:39 PM
share Share

कानपुर देहात। मनरेगा योजना की अनियमितताओं को रोकने के लिये शासन की ओर से जिले मंे मनरेगा लोकपाल की तैनाती की गई है, लेकिन खुद विभाग ही लोकपाल की तैनाती का प्रचार नहीं कर रहा है। अनियमिततायें खुल न जायें इस लिये जिले के पंचायत सचिवालयों तक पर मनरेगा लोकपाल का नंबर नहीं डाला गया। वहीं उनके कार्यालय के नाम पर कक्ष तो मिला,लेकिन स्टाफ व अन्य इंतजाम न होने से लोकपाल का काम आगे नहीं बढ़ रहा है। साढ़े पांच महीने मंे उनके पास तक सिर्फ 5 शिकायतें ही पहुंच सकी हैं। मनरेगा योजना में जिले मंे बड़े-बड़े घोटाले हो चुके हैं। इन पर नियंत्रण के साथ कार्रवाई के लिये शासन की ओर से मनरेगा लोकपाल की तैनाती की गई है। बतौर लोकपाल सुमिता कटियार ने जून 2024 में ज्वाइनिंग दी थी। करीब साढे़ पांच माह बीतने के बाद भी जिले की ग्राम पंचायतों के लोगों को मनरेगा के लोकपाल की नियुक्ति की जानकारी तक नहीं हो सकी है। शासन की ओर से निर्देश था कि मनरेगा लोकपाल के कार्यालय का पता, उनका मोबाइल नंबर आदि पंचायत भवनों की दीवारों पर पेंट कराया जाये, ताकि अनियिमतता पर उन तक शिकायत पहुंच सके,लेकिन अपनी ही शिकायत के लिये पंचायत सचिव गडढा खोदने को तैयार नहीं हैं। इसलिये पंचायत भवनों से लेकर किसी सरकारी भवन पर मनरेगा लोकपाल के होने की सूचना दर्ज नहीं हैं। मुख्यालय पर भी मनरेगा लोकपाल की स्थिति ठीक नहीं दिखी। उन्हें कार्यालय के नाम पर विकास भवन के प्रथम तल पर एक कक्ष तो मिला है,लेकिन एक पत्र तक भेजने के लिये न तो कोई लिपिक है और न ही कोई चतुर्थ श्रेंणी कर्मचारी। करीब साढ़े पांच माह की तैनाती में उनके पास करीब पांच शिकायतें ही पहुंच सकीं हैं। जबकि वह खुद भी निकल कर पंचायतों मंे भ्रमण करके संपर्क करने में जुटीं हैं।

मनरेगा संबंधी किसी समस्या पर कर सकते हैं शिकायत

मनरेगा योजना में काम न मिलने से लेकर भुगतान में अनियमितता के साथ ही काम के नाम पर फर्जी काम दिखाकर पैसा हड़पने जैसे मामलों में उनसे शिकायत की जा सकती है। इसके लिये उन्हें सीयूजी नंबर 8188067715 पर फोन काल या व्हाट्सएप के जरिये भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। लोकपाल की जांच में गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई भी तय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें