ऊटी, मैसूर की करें हवाई सैर, बुकिंग शुरू
Kanpur News - ऊटी, मैसूर की करें हवाई सैर, बुकिंग शुरू ऊटी, मैसूर की करें हवाई सैर, बुकिंग शुरू ऊटी, मैसूर की करें हवाई सैर, बुकिंग शुरू
कानपुर। नववर्ष पर आईआरसीटीसी ने बेंगलुरु का टूर पैकेज लांच किया है। इस टूर पैकेज में ऊटी, मैसूर, कुर्ग और कोयंबटूर की भी सैर शामिल है। यह टूर पैकेज 25 से 1 फरवरी यानी 7 रात और 8 दिन का है। लखनऊ से फ्लाइट और कोयंबटूर से वापसी फ्लाइट से ही होगी। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। आईआरसीटीसी के सीआरएम अजीत सिन्हा ने बताया, टूर पैकेज में खान-पान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है। एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 65900 रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 50600 रुपये और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज में 48500 रुपये देने होंगे।
यहां का भी भ्रमण: श्रीरंगपटना, मैसूर पैलेस, वृंदावन गार्डन, चामुंडी मंदिर, स्वर्ण मंदिर, दुबेरे हाथी कैंप, बहगमंडला, अब्बे झरना, ओंकारेश्वर मंदिर, बॉटनिकल गार्डन, ऊटी झील, गुलाब गार्डन, चाय संग्रहालय, डोड्डाबेट्टा पीक, आदियोगी शिव स्ट्रैचू।
हेल्पलाइन नंबर-8287930911-9236391911-8287930902 एवं 8287930927।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।