बीएनएसडी में शिक्षिकाओं को सम्मानित किया
Kanpur News - कानपुर के बीएनएसडी इंटर कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृ शक्तियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य अमर सिंह चौहान ने शिक्षिकाओं का सम्मान करते हुए कहा कि मातृ शक्तियों का सम्मान हृदय से...

कानपुर। बीएनएसडी इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को मातृ शक्तियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य अमर सिंह चौहान ने परिषदीय और माध्यमिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मातृ शक्तियों का सम्मान हृदय से होना चाहिए। नारी शक्तियां पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में अग्रणी हैं।अर्चना सिंह, नूर फिरदौस, रेनू आनंद, रानी पांडे, सोनी गौतम, रिचा जायसवाल, शशि गुप्ता, प्रेमलता तिवारी, आरती गुप्ता, लक्ष्मी यादव आदि शिक्षिकाएं सम्मानित हुईं। यहां एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट अखिलेश यादव, शरद कुमार सिंह, समीर कुमार सुनील मिश्रा मणि शंकर तिवारी अमित सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।