Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरInspector pressurized girl transfers 50 thousand to account suspended

दरोगा ने युवती पर दबाव बना खाते में ट्रांसफर कराए 50 हजार, निलम्बित

एक युवती पर दबाव बनाकर बर्रा थाने में तैनात दरोगा ने अपने साथी के खाते में ऑनलाइन 50 हजार रुपए ट्रांसफर करा दिए। युवती ने आईजी रेंज से मामले में शिकायत की। आईजी ने मामले की जांच कराई तो दरोगा और उसका...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 19 June 2020 08:42 PM
share Share

एक युवती पर दबाव बनाकर बर्रा थाने में तैनात दरोगा ने अपने साथी के खाते में ऑनलाइन 50 हजार रुपए ट्रांसफर करा दिए। युवती ने आईजी रेंज से मामले में शिकायत की। आईजी ने मामले की जांच कराई तो दरोगा और उसका साथी आरोपित पाया गया। आईजी ने बर्रा थाने में तैनात दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। बर्रा थाने में ही दरोगा उसके साथी और एक अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। रुपए वापस करा दिए हैं।

बर्रा आठ में रहने वाली युवती ने आईजी रेंज को बताया कि 30 मई 2020 को वह अपनी सहेली से मिलने गई थी। वहां से वह उसके साथ एक अन्य सहेली के यहां रतनलाल नगर में एक अपार्टमेंट में मिलने गई थी। वहीं पर युवती की दोस्त ने अपने साथी सनी जनरेटर को बुला लिया। युवती के मुताबिक सनी जनरेटर अपने एक और साथी के साथ अपार्टमेंट में पहुंच गया। सनी जनरेटर ने पीड़िता से कहा कि वह और उसकी सहेली गलत काम कर रही है। वह सभी को जेल भेजेगा। पीड़िता पर दबाव बनाया गया और उसके खाते से सनी जनरेटर ने अपने खाते में 50 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिया। पीड़िता ने इस पूरी घटना में बर्रा थाने में तैनात दरोगा संदीप की भी मिलीभगत के बारे में आईजी को जानकारी दी।

आईजी रेंज ने पूरे मामले की जांच कराई। जिसमें दरोगा आरोपित निकला। आईजी रेंज के निर्देश पर बर्रा थाने में दरोगा संदीप, सनी जनरेटर और उसके साथी के खिलाफ धारा 385 (धमकी देते हुए फिरौती वसूलना), 504 (धमकी देना) एफआईआर दर्ज करा दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें