गांवों में पहुंचा संक्रमण, टिकरा की महिला पॉजिटिव
कोरोना का कहर कानपुर के गांवों में भी पहुंच गया है। ईश्वरीगंज के बाद बिठूर के टिकरा गांव में गर्भवती महिला में वायरस की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है। रविवार को दिन भर 96 टीमें...
कोरोना का कहर कानपुर के गांवों में भी पहुंच गया है। ईश्वरीगंज के बाद बिठूर के टिकरा गांव में गर्भवती महिला में वायरस की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है। रविवार को दिन भर 96 टीमें गांवों में सक्रिय रहीं। इसके साथ ही शहर में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 369 पहुंच गई है।
महिला 28 मई को अपर इंडिया जच्चा बच्चा अस्पताल में भर्ती कराई गई थी। रविवार को जांच नमूना पॉजिटिव आया है। स्वास्थ्य विभाग ने उसके परिवार से हस्ट्री ली है उससे पता चला पति नवाबगंज क्षेत्र में राज मिस्त्री का काम कर रहा है। घर में कोई बाहरी नहीं आया है। इससे अधिकारियों को नेटवर्क का पता लगाने में खासी दुश्वारी हो रही है। 25 लोगों की सूची तैयारी की है जिसमें एम्बुलेंस स्टाफ और आशा भी शामिल है, जिसके जरिए महिला को भर्ती कराया गया था। इस बीच ग्रामीण इलाकों में लक्षमीपुरवा, गुजैनी, कल्याणपुर, ककवन, असवारमऊ और घाटमपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने स्क्रीनिंग की है। 5888 घरों में टीम ने लोगों की स्वास्थ्य रिपोर्ट तैयार की है।इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने 283 लोगों के सैम्पल लिए हैं इनमें रैंडम सैम्पल के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में आए प्रवासी श्रमिक शामिल हैं।
सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में सतर्कता बरती जा रही है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग पर एहतियात नहीं बरत रहे हैं। इससे दिक्कत बढ़ रही है। 55 लोग क्वारंटीन से मुक्त, एक कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए: रविवार को 55 लोग क्वारंटीन मुक्त हुए हैं इनमें 53 केडीए क्वारंटीन सेंटर और दो रेलवे के ईटीएस क्वारंटीन सेंटर से मुक्त किए गए हैं। कोराना से ठीक हुए एक मरीज को मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल से विदा किया गया है। इसके साथ ही ठीक हुए लोगों की संख्या 308 हो गई है।
टिकरा गांव में प्रसूता निकली संक्रमित, गांव हुआ सील
टिकरा गांव को सील किया गया है। बिठूर में चार दिनों में दूसरा मामला सामने आया है। गांव में गर्भवती महिला को आशा बहू ने 28 मई को एंबुलेंस से जच्चा-बच्चा लेकर गई थी। जहा प्रसूता की कोरोना जांच की गई थी। रविवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जांच पाज टिव आने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। जानकारी होते ही गांव में पुलिस बल पहुंच गया। गांव की गलियों को बेरिकेडिंग लगाकर सील किया जा रहा है। गांव में स्वास्थ विभाग की टीम पहुंची है। महिला के परिवार के लोगों समेत सम्पर्क में आए लोगो को होम क्वारटीन कर दिया गया है। गांव की गलियों में पुलिस बल तैनात किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।