सीएसए विवि के वैज्ञानिक जापान में लेंगे प्रशिक्षण
सीएसए विवि के वैज्ञानिक जापान में लेंगे प्रशिक्षण सीएसए विवि के वैज्ञानिक जापान में लेंगे प्रशिक्षण
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के दो वैज्ञानिक जापान की अत्याधुनिक तकनीक सीखेंगे। यूनाइटेड नेशंस इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन की ओर से आयोजित 21 से 26 अक्तूबर के बीच प्रशिक्षण प्राप्त करने जापान जाएंगे। विवि के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि विवि के निदेशक शोध डॉ. पीके सिंह और सब्जी अनुभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. राजीव प्रशिक्षण में हिस्सा लेने जापान रवाना हो गए हैं। जापानी तकनीक से विकसित हाइड्रोपोनिक, सब्जी उत्पादन तकनीक का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। जापानी वैज्ञानिकों के साथ अत्याधुनिक तकनीक पर चर्चा भी करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।