चैलेंजर ट्राफी के लिए तीन महिला खिलाड़ी चयनित
Kanpur News - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की एक दिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी आज चेन्नई में शुरू हो रही है। टीम-बी में अर्चना और गरिमा यादव, जबकि टीम-सी में तृप्ति सिंह को रखा गया है। ये सभी खिलाड़ी हाल में हुई सीनियर...
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड चैलेंजर ट्राफी की शुरुआत आज से चेन्नई में होगी अर्चना व गरिमा यादव टीम-बी में और तृप्ति सिंह को टीम-सी में रखा गया
कानपुर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से एक दिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी आज से चेन्नई में प्रारंभ हो रही है। चयनित टीम में केसीए की तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इसमें अर्चना व गरिमा यादव को टीम-बी और तृप्ति सिंह को टीम-सी में रखा गया है। केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन खिलाड़ियों में अर्चना देवी ऑफ ब्रेक गेंदबाज, तृप्ति सिंह बल्लेबाज व गरिमा यादव मध्यम गति की तेज गेंदबाज हैं। इससे पहले भी अर्चना व तृप्ति का चयन नवंबर में संपन्न हुई चैलेंजर ट्रॉफी के लिए हुआ था।
तीनों ने शानदार प्रदर्शन किया था
अर्चना और तृप्ति सिंह कानपुर के रोवर्स मैदान पर कपिल पांडेय से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं हैं जबकि गरिमा यादव मोइनुद्दीन से प्रशिक्षण ले रहीं हैं। चयनित तीनों खिलाड़ियों ने पिछले महीने हुई एक दिवसीय सीनियर महिला चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। खिलाड़ियों के चयनित होने पर केसीए के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, अध्यक्ष एसएन सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने बधाई देने के साथ ही उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।