Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरIndia-Bangladesh Test Match Tickets Available Soon at Green Park Stadium

तीन दिन बाद मिलने शुरू हो जाएंगे टिकट

कानपुर में 27 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच शुरू होगा। टिकट 2-3 दिनों में ऑनलाइन बुक माई शो पर मिलेंगे। यूपीसीए छात्रों के लिए कम कीमत पर टिकट देने और मूकबधिर बच्चों को मुफ्त मैच...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 15 Sep 2024 09:02 PM
share Share

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से शुरू हो रहे भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच के टिकट अगले दो या तीन दिन बाद से मिलने शुरू हो जाएंगे। टिकट फिलहाल ऑनलाइन बुक माई शो से खरीदे जा सकेंगे। हालांकि, यूपीसीए लोकल टिकट काउंटर लगाने पर भी मंथन कर रहा है। टिकटों की कीमत पर भी मंगलवार तक फैसला होने की उम्मीद है। वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने बताया कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में टेस्ट मैच की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। उन्होंने बताया, टिकट की कीमत और दर्शक क्षमता पर अगले दो दिन में निर्णय हो जाएगा। मैच के टिकट अलग-अलग दिन के हिसाब से मिलेंगे। छात्रों के लिए टिकट की कीमत कम रखे जाने पर विचार चल रहा है। सबसे महंगे टिकट हर बार की तरह स्टेडियम के बॉक्स के होंगे।

300 छात्रों को निःशुल्क मैच दिखाने की तैयारी

भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच में शहर के स्कूली छात्र-छात्राओं को निःशुल्क मैच दिखाने की तैयारी है। यूपीसीए की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। वहीं, पहली बार मूकबधिर बच्चों को भी फ्री में मैच दिखाने की तैयारी है। पांच दिन के टेस्ट मैच में किसी एक दिन उन्हें दिखाया जाएगा।

मंगलवार तक रिपोर्ट सौंप सकती है एचबीटीयू टीम

ग्रीनपार्क स्टेडियम में सभी टूट-फूट का कार्य लगभग पूरा हो रहा है। यूपीसीए ने एचबीटीयू को सी गैलरी का लोड चेक करने का काम पिछले सप्ताह सौंपा था। विवि के डॉ. मनीष कुमार और डॉ. राजीव गांगुली की अगुवाई वाली तकनीकी टीम ने शुक्रवार को टेस्टिंग का काम पूरा कर लिया है। टीम सोमवार शाम या मंगलवार सुबह तक अपनी रिपोर्ट यूपीसीए को सौंप सकती है। इसके बाद ग्रीनपार्क स्टेडियम की वास्तविक दर्शक क्षमता का आकलन होगा और टिकटों की बिक्री होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें